Trending Photos
लखीसराय:Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. लखीसराय जिले में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे. जहा से वो शाम्हो प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए नाव से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल चाल जान और उनकी मदद का आश्वासन दिया.
नीतीश सरकार पर लगाए बड़े आरोप
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने लखीसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को भले ही शासन की चिंता हो लेकिन बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए मेरी चिंता है. गिरिराज सिंह ने सरकार से अविलंब किसानों को राहत देने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार जिले को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करके सारे पैरामीटर के अनुसार उनको राशि दे. साथ ही गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से किसानों को 25-25 हजार रुपए देने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: केसी त्यागी ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप, कहा- इन गलतियों से टूटा गठबंधन
जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का काम करे सरकार
गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता बाढ़ और सुखाड़ में मर रही है. मंत्री आते हैं और चिल्लाते हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत 6 हजार करोड़ रुपये केंद्र को वापस कर दिया. जब वे इतने अमीर हैं तो उनको पैसे की क्या आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार तो बन ही गए हैं. सभी जगहों पर पोस्टर भी लग गया है, लेकिन जहां बाढ़ और सुखाड़ है वहां जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का काम करें.