Lakhisarai: शादी में शामिल होने आए परिवार पर टूटा कहर, नदी की गोद में समाए 3 भाई बहन, मातम में बदली खुशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar918954

Lakhisarai: शादी में शामिल होने आए परिवार पर टूटा कहर, नदी की गोद में समाए 3 भाई बहन, मातम में बदली खुशी

Lakhisarai Samachar: हरोहर नदी में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. इसमें तीनों के साथ नहा रहा एक भाई बाल-बाल बचा है.

नदी की गोद में समाए 3 भाई बहन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Lakhisarai: लखीसराय में एक परिवार के ऊपर कहर टूटा है. यहां नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक ही परिवार के 3 भाई-बहन की मौत हो गई, वहीं एक भाई को बचाया गया. एक शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 2 शवों की खोजबीन जारी है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

यह घटना लखिसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव की है. जहां किऊल हरोहर नदी में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. इसमें तीनों के साथ नहा रहा एक भाई बाल-बाल बचा है. डूबने वाले तीनों भाई-बहन की पहचान सुबोध सिंह के 14 वर्षीय बेटे रोहित कुमार, उसकी 12 वर्षीय बहन खुशी कुमारी और उसके चचेरे भाई कारू सिंह के पुत्र 21 वर्षीय राजा कुमार के रूप में हुई है.

इधर, घटना को लेकर रामचंद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश साव ने बताया कि 'सभी भाई-बहन घर से सुमन चौक स्थित किऊल हरोहर नदी में स्नान करने गए थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रोहित कुमार, खुशी कुमारी और राजा कुमार की डूबकर मौत हो गई. जबकि, राजा का छोटा भाई अंकित कुमार डूबने से बाल-बाल बच गया, जो अभी भी बेहोशी की हालत में है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. शव को बरामद करने के लिए स्थानीय गोताखोरों का प्रयास जारी है. गोताखोरों ने 3 घंटे के बाद राजा कुमार का शव बरामद किया है, जबकी दो शवों की तलाश जारी है.'

ये भी पढ़ें- लखीसराय में पीडीएस योजना की बदहाली! गरीबों के अनाज की हो रही कालाबाजारी

मृतक रोहित और खुशी के पिता सुबोध सिंह ने बताया, वो परिवार सहित दिल्ली के महरौली में रहते हैं. पूरा परिवार बहन के बेटे और बेटी की शादी के लिए दिल्ली से आए हुए थे. उन्होंने बताया कि 'शादी समारोह खत्म हो गया है. पूरा परिवार आज ही (शनिवार) दिल्ली जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना घटीत हो गई. मृतकों के परिजन दिल्ली के महरौली में मजदूरी का काम करते हैं. मृतक रोहित तीन भाई में सबसे छोटे था, जबकि खुशी सारे भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. वहीं, मृतक राजा अपने दोनों भाइयों में बड़ा था.

बता दें कि मृतक तीनों बच्चे दिल्ली के महरौली में ही पढ़ाई करते थे. राजा इंटर में पढ़ता था और वह पढ़ने में काफी मेधावी था इसलिए वह डॉक्टर बनना चाहता था. वहीं, खुशी 8वीं की छात्रा थी जबकि उसका भाई रोहित 9वीं में पढ़ रहा था.

पीड़ित पिता कारू सिंह और सुबोध सिंह के घटना के बाद से आंसू नहीं रूक रहे हैं. वो लगातार अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की बात कर रहे हैं. दोनों मजदूरी करके अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे और बच्चों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ाना चाहते थे.

इधर, पिपरिया थानाध्यक्ष राजकुमार साहू ने बताया कि 'रामचंद्रपुर गांव के चार भाई बहन किऊल नदी में स्नान करने गए थे, जिसमें दो भाई-बहन और एक अन्य चचेरे भाई की डूबकर मौत हो गई है. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से राजा कुमार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकी दो अन्य भाई-बहन के शव को बरामद करने के लिए खोजबीन जारी है.'

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि 'घटनास्थल के समीप दो साल के अंदर छह लोगों की डूबने से मौत हो गई है. हरोहर नदी के उस पार रामचंद्रपुर गांव में पशुपालकों का बथान और खेती बाडी है. यहां के लोग जान जोखिम में डालकर रोज आवाजाही करते हैं. अभी नदी में पानी का तेज बहाव हो रहा है.'

Trending news