मृतक झींगों मंडल (42 वर्ष) पिता शिबू मंडल शामपुर (हवेली खड़गपुर) का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में कई सालो पूरा परिवार बंगाल के दुर्गापुर पर रहा था. वही मंगलवार को जमीन की रजिस्ट्री कर साला के साथ संग्रामपुर ससुराल जा रहा था.
Trending Photos
मुंगेर : गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत गंगटा-संग्रामपुर मार्ग में जमघट मोड़ के पास मंगलवार की शाम अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृतक युवक पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से अपने बड़े भाई के साथ पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए शामपुर गांव आया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला है कि मृतक झींगों मंडल (42 वर्ष) पिता शिबू मंडल शामपुर (हवेली खड़गपुर) का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में कई सालो पूरा परिवार बंगाल के दुर्गापुर पर रहा था. वही मंगलवार को जमीन की रजिस्ट्री कर साला के साथ संग्रामपुर ससुराल जा रहा था. हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जमीन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. वहीं मृतक के बड़े भाई भानू मंडल ने बताया कि हम दोनों भाई बचपन से ही पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रह रहे हैं. मैं आलू चॉप का बिजनेस करता हूं और छोटा भाई झींगों मंडल सरिया कंपनी में काम करता है. उन्होंने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना के सहायक थाना शामपुर थाना क्षेत्र में 26 कट्टा पुश्तैनी जमीन है. जिसको हम दोनो भाई बेच रहे थे. जमीन बेचने का ठीका पास के गांव के अमित को दिया था.
मंगलवार को सवा चार कट्टा जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पश्चिम बंगाल से हम दोनों भाई खड़गपुर आए थे. वही हवेली खड़गपुर अनुमंडल में रजिस्ट्री हो गई थी. आज बुधवार को भी कुछ और जमीन की रजिस्ट्री होने वाली थी. हम दोनों भाई ने जमीन रजिस्ट्री के बाद भाई से कहा की अपने रिश्तेदार प्रसांडो गांव चलो, लेकिन छोटा भाई ने कहा की हम अपने साले के साथ सुसराल संग्रामपुर जा रहे है और वे अपने साले टीपू के साथ बाइक से सुसराल चला गया. तभी जमघट मोड़ के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने भाई के सर के कनपटी में गोली मार दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल सवार अपराधी भाग निकला.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
मृतक की पत्नी का नाम नूतन कुमारी है उसके दो बच्चे है. उन्होंने कहा की हम लोगों को किसी प्रकार से किसी से दुश्मनी नहीं है और पूरा परिवार पश्चिम बंगाल में रहते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का कहना है कि जमीनी विवाद मेरे भाई की हत्या हुई है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. वही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मृतक के सर के कनपट्टी के पास अपराधियों ने गोली मारी है जिसके कारण घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई है. शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को लेकर गंगटा थाना पुलिस मामले की छान बिन में जुटीं है कि झींगो मंडल की हत्या अपराधियों ने क्यों किया क्या जमीनी विवाद में उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने परिजनों को अश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
इनपुट- प्रशांत कुमार
ये भी पढ़िए- लोहरदगा में आदिम जनजाति असुर-बिरहोर के घर पहुंची सरकार, राशन वितरण का लिया जायजा