Trending Photos
Bhagalpur News : पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) से बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यहां भर्ती प्रसूता का नवजात बच्चा चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि नाथनगर करेला निवासी लखपति तांती की पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा होने के बाद जेएलएनएमसीएच के प्रसूति वार्ड में एडमिट कराया गया, जहां रविवार रात दस बजे उसने लड़के को जन्म दिया. जच्चा बच्चा की देखरेख काजल की सास कर रही थी. सुबह वह जब बाथरूम गयी, तो इधर बच्चा चोरी हो गया. अचानक बच्चे को लापता देख परिजन परेशान हो गए.
बच्चा चोरी का पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, काजल अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार लगा रही है. काजल की सास मंजू देवी ने बताया कि अस्पताल वालों से इस घटना के बारे में बोला, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि वार्ड में एक महिला थी जिस पर शंका जतायी जा रही है. रात से वो महिला वहां बैठी थी, फिर सुबह से वह गायब है.
ये भी पढ़ें : साले ने जीजा के प्राइवेट पार्ट को हाथ से नोंचा, पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
JLNMCH अस्पताल की लापरवाही से उजड़ गई मां की कोख!
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में इतनी बड़ी लापरवाही होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अस्पताल में जगह-जगह सुरक्षाकर्मी की तैनाती के बावजूद भी कैसे इस तरह की घटना हुई. इतनी बड़ी घटना हुई अस्पताल का रवैया क्यों सुस्त है? वहीं, इस अस्पताल के अधीक्षक इस वक्त पटना में है. उन्हें इस मामले में कोई जानकारी शायद नहीं है.
ये भी पढ़ें :3 दिनों से गायब बच्चे का शव मिला, अपराधियों ने घर में ही लटकायी अधजली लाश