जमुई में 10 मिनट रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1883462

जमुई में 10 मिनट रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Patna-Howrah Vande Bharat: 24 तारीख से चलने वाली पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का जमुई में भी ठहराव होने वाली है. इसको जिले वासियों में खुशी का माहौल है.

जमुई में 10 मिनट रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जमुई: Patna-Howrah Vande Bharat: 24 तारीख से चलने वाली पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का जमुई में भी ठहराव होने वाली है. इसको जिले वासियों में खुशी का माहौल है. इस बीच डीआरएम जयकांत कुमार चौधरी शुक्रवार, 24 सितंबर को आयोजित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन परिचालन शुभारंभ कार्यक्रम का जायजा लेने जमुई स्टेशन पर पहुंचे. डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम अन्य स्मृति,सीटीएम सुशील कुमार सहित कई रेल अधिकारी साथ चल रहे थे.

उन्होंने कार्यक्रम को लेकर नोडल अधिकारी सहित कई रेल अधिकारी को फटकार लगाई. उन्होंने नोडल अधिकारी को जमुई स्टेशन पर नहीं देख मोबाइल से कॉल करके अविलंब जमुई स्टेशन पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कैंप करने का निर्देश दिया. साथ ही स्टेशन परिसर में लाइटिंग व सजावट करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने यात्री सेड में पंखा नहीं लगे रहने पर भी नाराजगी जताई. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि शुभारंभ के दिन 24 सितंबर को जमुई स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 10 मिनट के लिए होगा. शुभारंभ के दिन वंदे भारत जमुई स्टेशन पर दो बजकर 42 मिनट पर आएगी और 2 बजकर 52 मिनट पर हावड़ा के लिए खुलेगी.

वहीं इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान, विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से चलकर छह घंटे 20 मिनट में हावड़ा पहुंचेगी.बताया जाता है कि इस दौरान जिलावासियों को सेल्फी लेने की भी छूट दी जाएगी. ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आएगी. इसके लिए निर्धारित प्लेटफार्म के समीप पंडाल बनाया जाने की प्रक्रिया को लेकर टेंट हाउस को जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को लेकर जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने को लेकर स्टेशन प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

इनपुट- अभिषेक निरला

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: मंगेतर के साथ घूमने आई युवती के साथ हुआ गैंगरेप, सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार

Trending news