Trending Photos
भागलपुर: Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में शुक्रवार को लॉ के छठे सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया. दरअसल परीक्षा दे रही महिला प्रीति कुमारी उत्तर पुस्तिका निकाल कर धड़ल्ले से नकल कर रही थी. जिसको देखकर शिक्षक ने उसे रोका और गैस पेपर ले लिया. जिसपर महिला परीक्षार्थी गुस्से में आ गयी. इसके बाद उसने शिक्षक से हाथापाई कर लिया और उनके शर्ट फाड़ डाले.
इस बीच जब बीच बचाव करने गार्ड पहुंचे तो महिला ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि महिला परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से महिला शिक्षक का शर्ट फाड़ कर उसके साथ हाथापाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने तेजस्वी को लेकर जो बयान दिया उसमें नया कुछ नहीं- अखिलेश सिंह
दरअसल प्राप्त सूचना के अनुसार प्रीति कुमारी नाम की महिला भी परीक्षा देने पहुंची थी. वो समय से एक घंटा पहले ही आ गई और परीक्षा हॉल में बैठ गई. इसपर टीचर ने उसे बाहर जाने को कहा लेकिन उसने बात नहीं मानी. जब परीक्षा शुरु हुई तो और उसने अपने पास गैस पेपर रख लिए और उसे देखकर सवालों के जवाब लिखने लगी. जाहिर तौर पर ये बात परीक्षा नियमों के विरुद्ध थी और इसके बाद वहां मौजूद टीचर ने उसे ऐसा करने से रोका. बस इसी बात पर प्रीति कुमारी ने हंगामा शुरू कर दिया.
हद तो तब हो गई जब परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने टीचर का कॉलर पकड़ लिया और उनकी शर्ट फाड़ डाली. वो टीचर से छीनाझपटी करने लगी और गुस्से में मारपीट पर उतर आई. हंगामा बढ़ा तो हस्तक्षेप करने के लिए गार्ड आ पहुंचा. लेकिन प्रीति इतनी आक्रोशित थी कि उसने गार्ड को भी थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रीति पुलिसवालों से भी उलझ गई. उसने सिपाही से डंडा छीन लिया और उनसे भी बदसलूकी की. आखिर काफी मुश्किलों के बाद उसपर काबू पाया गया. इस पूरे तमाशे के बाद उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.