शेखपुरा सड़क दुर्घटना में महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को चिंताजनक स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है.
Trending Photos
मुंगेर : शेखपुरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि तीन को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. पहली घटना शेखपुरा-घाटकुसुम्भा मुख्य सड़क मार्ग की है. जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
शेखपुरा सड़क दुर्घटना में महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को चिंताजनक स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. बताया जा रहा है कि महिला छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान करने जा रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन चौक निवासी सुनीता देवी और उसके पुत्र रूप में की गई.
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो भाई घायल
बता दें कि दूसरी घटना बरबीघा थानां क्षेत्र के बरबीघा मेहूस मुख्य सड़क मार्ग के कुसेढ़ी के पास की है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों भाई को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. घायल की पहचान माफो गांव निवासी नारायण झा और सीताराम झा के रूप में की गई. घटना की परिजनों को सूचना दी गई है. परिजन मौके पर आए और अस्पताल में दोनों भाई को भर्ती कराया.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेखपुरा में दोनों घटना अलग-अलग है. दोनों घटना में घायल लोगों के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए- बिहार के इन छात्रों को सरकार से मिलेगी 11 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, छात्र ऐसे करें आवेदन