मुंगेर में अंधविश्वास ने ले ली महिला की जान, सर्पदंश के बाद इलाज में देरी से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1269760

मुंगेर में अंधविश्वास ने ले ली महिला की जान, सर्पदंश के बाद इलाज में देरी से मौत

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के महमदपुर में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला को जब सांप ने काटा, तब उसके परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बजाय उसे लेकर विषहरा स्थान मंदिर लेकर चले गये. जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी.

(फाइल फोटो)

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के महमदपुर में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला को जब सांप ने काटा, तब उसके परिजनों ने अस्पताल ले जाने के बजाय उसे लेकर विषहरा स्थान मंदिर लेकर चले गये. जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. महिला गुंजन देवी की हालत खराब होते देख परिवार वाले लोग उसे अस्पताल की ओर लेकर दौड़े लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

महिला के पति सोहिल यादव ने बताया की पत्नी गुंजन देवी दीवार पर गोबर ठोक रही थी. जमीन से गोबर उठने के क्रम में उसे एक सांप ने डंस लिया. जिसके बाद उनको गांव के विषहरी स्थान मंदिर लेकर चले गये. वहां स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ने लगी.  कुछ देर बाद फिर उसने बोला कि दर्द बढ़ रहा है. उसके बाद हमलोग उसे तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाये. जहां ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ. मदन पाठक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. 

कुलपति की कुर्सी पर बैठ गए एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक राहुल कुमार
एनएसएस इकाईयों बैठक में एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक राहुल कुमार बैठक में कुर्सी बदलना भूल गए. राहुल कुमार कुलपति की कुर्सी पर आसीन देखे गए. इस संबंध में पूछे जाने पर कुलपति प्रो. श्यामा राय ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह पूरी तरह गलत है. इस मामले में पूरी तहकीकात की जाएगी. 

मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शुक्रवार को एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक राहुल कुमार की अध्यक्षता में सभी 30 वित्त पोषित एनएसएस इकाईयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक की गई. जिसमें 14 कॉलेजों के पीओ और एक कॉलेज के प्राचार्य शामिल हुए, इस दौरान एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक राहुल कुमार ने कुलपति के कुर्सी पर बैठकर बैठक की. वहीं कुलपति के कुर्सी पर बैठा देख बैठक में  शामिल प्रचार्य समन्वयक राहुल कुमार को कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. बैठक में आए मिडिया के लोगों ने राहुल कुमार की वीडियो बना ली. 

ये भी पढ़िए- द्रौपदी मुर्मू की जीत में आरजेडी विधायकों ने निभाई अहम भूमिका, बीजेपी बोली-थैंक्स

वहीं इस मामले को लेकर जब कुलपति श्यामा राय को इसकी फोन के जरिये जानकारी दी तो कुलपति ने कहा की राहुल कुलपति की कुर्सी पर बैठे हैं अथवा नहीं पता नहीं, उन्हें कुलपति की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए. कुलपति ने कहा मुझे इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुई है. यदि ऐसा हुआ है तो यह पूरी तरह गलत है. इस मामले में पूरी तहकीकात की जाएगी.

Trending news