Bhojpuri News: भोजपुरी गाना 'रसियन नचवाइब बराती में' (Russian Nachwaib Barati Me) गाना को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने भोजपुरी सिंगर नेहा राज के साथ गाया है. इस गाना वीडियो में एक कहानी चलती है.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही गदर काट रहा है. यह गाना वीडियो बहुत कमाल का है. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का युवा सुपरस्टार माना जाता है. उनके गानों का फैन्स को इंतजार रहता है. इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का जो गाना आया है उसने तो बवाल काट दिया है. चलिए इस गाना वीडियो के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी गाना 'रसियन नचवाइब बराती में' (Russian Nachwaib Barati Me) गाना को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने भोजपुरी सिंगर नेहा राज के साथ गाया है. इस गाना वीडियो में एक कहानी चलती है. इस स्टोरी के अनुसार, अरविंद अकेला कल्ल काले ड्रेस में हाथ में बंदूक थामे किसी लुटरे की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. कल्लू के साथ उनका पूरा गैंग वीडियो में दिख रहा है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता वहां आ जाती हैं और अपनी शादी का कार्ड कल्लू (Arvind Akela Kallu) को देती हैं.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: 'लिपस्टिक का Color चेंज कीजिए'...नीलकमल का 2 साल पुराना Video Viral
इस गाना वीडियो की शुरुआत इस तरह से होती. जब भोजपुरी एक्ट्रेस कल्लू (Arvind Akela Kallu) से कहती हैं कि उनकी शादी किसी और से हो रही है, दिल में दर्द हो रहा है, मेरे पिया कुछ करो. इसके जवाब में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) कहते हैं कि धुआं धुआं हो जाएगा पूरा शराति 'रसियन नचवाइब बराती में' (Russian Nachwaib Barati Me). यह गाना वीडियो सच में बवाल है. यह गाना वीडियो जीएमजे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: निरहुआ के भाई का नीलम रख रहीं ख्याल! बोलीं- 'बलमा मिलल सुतवईया'
'रसियन नचवाइब बराती में' (Russian Nachwaib Barati Me) 3 दिसंबर, 2023 दिन रविवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाना वीडियो (Russian Nachwaib Barati Me) में खूबसूरत रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं. इस गाने (Russian Nachwaib Barati Me) के बोल बिट्टू गुप्ता ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है.