Bhojpuri News: पटना आते ही बिहारी हो गए आयुष्मान खुराना! गाया भोजपुरी का ये गाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2423019

Bhojpuri News: पटना आते ही बिहारी हो गए आयुष्मान खुराना! गाया भोजपुरी का ये गाना

Bhojpuri News News:  आयुष्मान खुराना ने एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलु को गाया. जब उन्होंने इस गाने को गाया तो वहां मौजूद फैन्स दीवाने हो गए. सभी झूमने लगे. कार्यक्रम का माहौल जम गया.

बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना

Bhojpuri News: बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने पटना में एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलु को गाया. इस गाने के गाते ही वहां मौजूद दर्शक क्रेजी हो गए. आयुष्मान खुराना की परफॉर्मेंस का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर किया है. क्लिप में आयुष्मान खुराना को आकर्षक धुन गाते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ एक दर्शकों की अपार भीड़ भी है. जो डांस कर रही है.

पटना के कॉलेज फेस्ट में हुई दी थी परफॉर्मेंस

वीडियो के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की परफॉर्मेंस एम्स, पटना के कॉलेज फेस्ट में हुई थी. यह कार्यक्रम एक कलाकार के रूप में आर्टिकल 15 अभिनेता की टैलेंट का प्रमाण था, क्योंकि उन्होंने अपनी भूमिकाओं से यादगार म्यूजिक परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया. आयुष्मान खुराना को म्यूजिक के प्रति बहुत लगाव है.

यह भी पढ़ें: 'तू लगावेलू जब लिपस्टिक' ने अमेरिका में मचाई थी 'तबाही', कमर लचकाते दिखे विदेशी

आयुष्मान खुराना ने कई लोकप्रिय गीतों में अपनी आवाज दी

आयुष्मान खुराना ने अपने करियर के दौरान कई लोकप्रिय गीतों में अपनी आवाज दी है. जैसे पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज़्म नज़्म और मेरे लिए तुम काफी हो. इन गीतों ने न केवल उनकी गायन प्रतिभा को प्रदर्शित किया है, बल्कि प्रशंसकों के पसंदीदा भी बन गए हैं, जिससे एक प्रतिभाशाली संगीतकार के रूप में उनकी प्रतिष्ठा में योगदान हुआ है.

यह भी पढ़ें:कुछ इस तरह बनी थी पहली भोजपुरी फिल्म, 1963 में हुई थी रिलीज, जानें कौन था हीरो

बता दें कि भोजपुरी के लॉलीपॉप लागेलु गाने को पवन सिंह ने गाया है. इस गानों के भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब सुना जाता है. भोजपुरी के इस गाने के बिना कोई भी कार्यक्रम पूरा नहीं माना जाता है. जब लॉलीपॉप लागेलु गाने पर एक बार लोग डांस ना कर ले.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news