Bhojpuri News:'बन गईल सरकार'...आनंद मोहन का धमाकेदार VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1814207

Bhojpuri News:'बन गईल सरकार'...आनंद मोहन का धमाकेदार VIDEO

Anand Mohan Comedy Video: आनंद मोहन (Anand Mohan) इस कॉमेडी वीडियो में गाना गाते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान उनके हाथ में गमछा होता है और उससे वह हवा लेते हैं. कुछ देर बात उनके पास भोजपुरी एक्टर और कॉमेडियन बीआईबी बिजेंद्र मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए आते हैं. 

आनंद मोहन

Anand Mohan Comedy Video: 'बन गईल सरकार'...आप सोच रहे होंगे कहां कि और किसकी सरकार बन गई. क्या बिहार में नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार दी! या आरजेडी ने कोई बड़ा खेला कर दिया! या फिर बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस कर दिया? क्योंकि नाम आनंद मोहन (Anand Mohan) से जुड़ा है और वह कह रहे हैं 'बन गईल सरकार' तो सवाल मन में आना लाजिमी है, लेकिन रुकिए जरा! ये राजनीति वाले आनंद मोहन (Anand Mohan) नहीं हैं. ये तो भोजपुरी कलाकार आनंद मोहन (Anand Mohan) हैं, जिनका कॉमेडी वीडियो 'बन गईल सरकार' है. आइए आपको इस भोजपुरी कॉमेडी वीडियो के बारे में पूरी स्टोरी लाइन बताते हैं कि कैसे 'बन गईल सरकार'.

आनंद मोहन (Anand Mohan) का स्टाइल

आनंद मोहन (Anand Mohan) इस कॉमेडी वीडियो में गाना गाते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान उनके हाथ में गमछा होता है और उससे वह हवा लेते हैं. कुछ देर बात उनके पास भोजपुरी एक्टर और कॉमेडियन बीआईबी बिजेंद्र मोबाइल पर किसी से बातचीत करते हुए आते हैं. वह आनंद मोहन (Anand Mohan) के पास बैठते हैं और प्रणाम करते हैं. फोन पर बातचीत करते हुए वह कहते हैं कि हम कहबे कहनी की वैईजे सरकार बनवा देब.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song: मनोज तिवारी का ऐसा गाना आपने ना देखा होगा, ना सुना होगा! Video

लंबी-लंबी फेंक रहे आनंद मोहन (Anand Mohan) !

इस शानदार भोजपुरी कॉमेडी वीडियो दोनों एक्टर के बीच शानदार बातचीत होती है. इस बातचीत को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. एक तरीके से कहा जाए तो बातों लंबी-लंबी फेंक रहे है. जैसे सरकार इन्ही के कहने पर बनती बिगड़ती है. खैर, ये कॉमेड़ी वीडियो है आप देखिए और जमकर आनंद लीजिए. इस वीडियो को देखने के बाद की हंसी नहीं रुकेगी. अब आप जान लीजिएगी हम 'बन गईल सरकार'  की जो बात कर रहे थे. वह सियासी नहीं एक कॉमेडी वीडियो है.  

ये भी पढ़ें: Bol Bam Song: खेसारी लाल ने गाया सावन का सबसे अश्लील गाना, दर्शकों ने नकारा!

 

Trending news