Anand Mohan Best Comedy: आनंद मोहन के इस कॉमेडी वीडियो की शुरूआत में ही शानदार है. वीडियो में आनंद मोहन अपने घर के एक कमरे में लेटे हुए हैं और नौकर उनकी सेवा कर रहा है. इस कॉमेडी वीडियो आनंद मोहन और नौकर के बीच कुछ बातचीत होती है, जो बहुत फनी होता है, फिर उसके बाद कमरे में नौकरानी आती है.
Trending Photos
Anand Mohan Best Comedy: आनंद मोहन भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते हैं. इनके कॉमेडी वीडियो को देखकर दर्शक खूब मनोरंजन करते है, क्योंकि आनंद मोहन की एक्टिंग ही इतनी लाजवाब होती है. आनंद मोहन को भोजपुरी सिनेमा का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. वह जिस फिल्म या कॉमेडी वीडियो में होते हैं. धमाल मचा देता है. एक ऐसा ही कॉमेडी वीडियो को यूट्यूब पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाओगे. चलिए जानते हैं कॉमेडी वीडियो क्या है कैसी है.
आनंद मोहन के इस कॉमेडी वीडियो की शुरूआत में ही शानदार है. वीडियो में आनंद मोहन अपने घर के एक कमरे में लेटे हुए हैं और नौकर उनकी सेवा कर रहा है. इस कॉमेडी वीडियो आनंद मोहन और नौकर के बीच कुछ बातचीत होती है, जो बहुत फनी होता है, फिर उसके बाद कमरे में नौकरानी आती है. आनंद मोहन उसको देखकर मोहित हो जाते हैं, बिस्तर पर लेटे हुए नौकरानी को निहारते हैं और नौकर उनका पैर दबाता है.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri Song: भोजपुरी का ये गाना अगर आपने नहीं सुना तो फिर क्या सुना!
इस कॉमेडी वीडियो में नौकरानी कमरे में लगी तस्वीर को साफ करती है. इस दौरान आनंद मोहन अपने बिस्तर से उठ-उठकर उसे देखते हैं. वहीं, उनका नौकर भी मुंह बाए देखता है. नौकरानी मचलती हुई कमरे की साफ-सफाई करती है. वह आनंद मोहन को देखकर हंसती. इस पर आनंद मोहन नौकर से कहते हैं कि पांव ने दबाव. इस दौरान नौकर नौकरानी को देखने के चक्कर में बेड पर बैठकर उसे देखता है. जिसके बाद आनंद मोहन उसे एक थप्पड़ लगाते है. उसके बाद नौकर पैर नहीं दबाता और वह नौकरानी को मुंह फाड़ करत देखता रहता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: खेसारी के साथ काम करने के बाद वायरल गर्ल ने खोल दिया राज! बोलीं...
कमाल की कॉमेडी वीडियो में आनंद मोहन अपने नौकर को कमरे से बाहर भगा देते हैं. इसके बाद वह नौकरानी को खूब निहराते हैं. वह नौकरानी को अपने पास बुलाते हैं. इस दौरान नौकरानी खूब इठलाती है. वह कहते हैं कि हमरा के तोहरा से बातियावे के बाटे. हमरा के बा, तोहरा सिवा. खैर, जब आप ये वीडियो देखेंगे तो आपको आनंद जा आएगा, क्योंकि कमाल का कॉमेडी वीडियो है.