Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) ने जॉन अब्राहम के साथ एक आइटम सॉन्ग भी किया था. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) ने बॉलीवुड फिल्म वेलकम बैक में काम किया है.उन्होंने (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) केवल आइटम नंबर किया था.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत की सफल एक्ट्रेस में शुमार शुभी शर्मा (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) की गिनती बड़े कलाकारों में होती है. वह एक ऐसी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) हैं, जिन्होंने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा रखा है. शुभी शर्मी (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) भोजपुरी सिनेमा जगत में करीब सभी बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वह बॉलीवुड में जॉन अब्राहम के साथ भी काम कर चुकी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सी हिंदी फिल्म है, जिसमें शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) ने जलवा बिखेरा है. आइए हम इस ऑर्टिकल में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं. शुभी शर्मा ने प्रेम दीवानी, बनारस वाली, बाजीगर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) ने जॉन अब्राहम के साथ एक आइटम सॉन्ग भी किया था. भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) ने बॉलीवुड फिल्म वेलकम बैक में काम किया है.उन्होंने (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) केवल आइटम नंबर किया था.
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत में शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत प्रवेश लाल यादव के साथ किया था. भोजपुरी फिल्म चलनी के चालल दूल्हा में वह (Shubhi Sharma) पहली बार नजर आई थीं. उन्होंने (Shubhi Sharma) पवन सिंह के साथ भैया के साली ओढ़निया वाली में काम किया है. (Shubhi Sharma) रवि किशन के साथ संतान फिल्म में काम किया है. वहीं, खेसारी लाल यादव के साथ छपरा एक्सप्रेस में अपनी एक्ट्रिंग (Shubhi Sharma) का जादू बिखेरा हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से आईं भोजपुरी सिनेमा में छाईं, जानिए कौन हैं सृष्टि उत्तराखंडी
भोजपुरी फिल्म चलनी के चालल दूल्हा में शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की ने बहुत ही दमदार भूमिका निभाई थीं. इस फिल्म में अपने शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें (Shubhi Sharma) 5वें भोजपुरी फिल्म पुरस्कार में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का पुरस्कार मिला था.