भोजपुरी के ये हैं टॉप 5 सिंगर, जानिए किस नंबर पर पवन सिंह और खेसारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2376371

भोजपुरी के ये हैं टॉप 5 सिंगर, जानिए किस नंबर पर पवन सिंह और खेसारी

Bhojpuri News: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नंबर एक पर आने की होड़ लगी रहती है. दोनों कलाकार एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. माना जाता है कि मौजूदा वक्त में इन दोनों से बड़ा सुपरस्टार भोजपुरी जगत में कोई और नहीं है.

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह (File Photo)

Bhojpuri Top 5 Singers: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से एक बढ़कर सिंगर हैं. हर कोई आवाज का धनी है. इन्हीं सिंगर की वजह से भोजपुरी गानों को पूरी दुनिया में एक अलग पहचान मिली है. आज हम इस ऑर्टिकल में आपको बताएंगे कि भोजपुरी संगीत की दुनिया के वो कैन से पांच सिंगर हैं, जिसकी दुनिया दिवानी है.

पवन सिंह (Pawan Singh)
पवन सिंह के बारे में कहा जाता है कि इनके गले पर साक्षात् सरस्वती मां विराजमान हैं. जब ये गाते हैं तो हर कोई इनकी आवाज का दीवाना हो जता है. बचपन से भोजपुरी गाना गाने वाले पवन सिंह आज भोजपुरी सिनेमा जगत पर राज कर रहे हैं. पवन सिंह हमारी भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर में नंबर एक पर आते हैं. इनके गानी आवाज का कोई तोड़ नहीं है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
संघर्ष करके भोजपुरी दुनिया में राज करने वाले खेसारी लाल यादव करोड़ों चाहने वाले हैं. खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा जगत का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. गायिकी की बात करें तो यह भोजपुरी के सबसे अच्छे सिंगरों में आते हैं. इनके गानों को सुनने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. खेसारी लाल यादव भोजपुरी के दूसरे सबसे सुपरहिट सिंगर हैं.

शिल्पी राज (Shilpi Raj)
भोजपुरी स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के समय ये बेहतर से बेहतर काम करना पसंद करतीं हैं. शिल्पी राज ने भोजपुरी के हर मेल सिंगर के साथ अपनी आवाज दी है. यह हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती हैं. 

नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) 
नीलकमल सिंह के बारे में कहा जाता है कि जैसा नाम वैसा का, क्योंकि यह बिना किसी कंट्रोवर्सी के अपने गानों को फैन्स के दिलों तक पहुंचा देते हैं. इनकी गायकी का हर भोजपुरी दर्शक दीवाना होता है. मस्ती भरे सॉन्ग हो या सैड सॉन्ग सब में नीलकमल सिंह छा जाते हैं. यह हमारी लिस्ट में भोजपुरी के चौथे सबसे बेस्ट सिंगर हैं. 

अनुपमा यादव (Anupama Yadav)
अभी हाल ही में तेजप्रताप यादव के साथ पटना के मॉल में नजर आई अनुपमा यादव सुर्खियों में हैं. हालांकि, दोनों का रिश्ता भाई-बहन वाला है. खैर, हम बात करते हैं इनका भोजपुरी म्यूजिक जगत में सिंगर की लिस्ट में कौन सा स्थान है. सबसे पहले जान लीजिए कि यह बहुत लाजवाब सॉन्ग गातीं हैं. इनकी सुरीली आवाज का हर कोई फैन्स है. अनुपमा यादव हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर आतीं हैं.

Trending news