Trending Photos
Sawan 2023: सावन का महीना चल रहा है. भक्त शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. कांवड़िए बाबा भोलेनाथ की भक्ति के धुन में नाचते गाते पैदल यात्रा को पूरा कर रहे हैं. सावन के महीने में भोजपुरी गाने शिव भक्तों के लिए ऊर्जा का काम करते है. इन गानों को डीजे पर बजाते हुए वह शिव धाम पहुंचते हैं. हार साल सावन में भोजपुरी के कई गाने रिलीज होते हैं, जो शिव भक्तों को खूब पसंद आते है. इस बार भी सावन में भोजपुरी गानों की भरमार है, लेकिन इस बीच खेसारी लाल यादव का एक गाना आता है, जो लोगों को जातिवादी लगता है. वहीं, पवन सिंह भी अब खेसारी लाल यादव की तर्ज पर गाना ला रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी क्या है.
खेसारी का अहिरान बम
दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक बोल बम गाना रिलीज होता है. गाना रिलीज होते ही कई लोग इसे जातिवादी बताना शुरू कर देते हैं. क्योंकि खेसारी के गाने का बोल ही कुछ ऐसा है. खेसारी लाल यादव के बोल बम गाने के बोला है अहिरान बम. अब ये गाना लोगों को जातिवादी लग लगा है. वहीं, अहिरान बम गाने के बारे में तर्क दिया जा रहा है कि ये गाना जाति के ऊपर नहीं गाया गया है, बल्कि बैजू बाबा के नाम पर गाया गया है. क्योंकि सावन के पहले सोमवार को अहिरान बम बैजू धाम में सबसे पहले जलाभिषेक करते हैं.
ये भी पढ़ें:Sawan 2023: भोजपुरी के सलमान खान का 'ए भोले बाबा' गाना रिलीज, जानें स्टारकास्ट
पवन सिंह का बबुआन बम
वहीं, जब खेसारी लाल यादव अहिरान बम ला सकते हैं, तो उनके प्रतिद्वंदी पवन सिंह कैसे पीछे रह जाते. उन्होंने भी अपनी जाति के ऊपर गाना लाने का फैसला कर लिया और बबुआन बम का टीचर रिलीज कर दिया गया. बबुआन बम गानों के पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. ये गाना कब रिलीज होगा हालांकि इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर को जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पवन सिंह के साथ काम करने वाली है ये बॉलीवुड हीरोइन, सलमान खान पर लगा चुकी हैं आरोप
कांवड़ियों में टेंशन!
खेसारी लाल यादव का अहिरान गाना सावन के पहले सोमवार को खूब बजाया जा रहा है. वहीं, लोगों को पवन सिंह के बबुआन बम गाने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच भोले के भक्त अब परेशान है कि इस सावन कौन सा गाना बजाए और भोले को खूश करे. क्योंकि भक्ति में भक्तों की कोई जाति नहीं होती. सब महादेव के भक्त एक बराबर है.