Bhojpuri News: 'बिहारी है हम'....खेसारी बोले- 'ऐसे ही नहीं लड़की का डिमांड होला, यहां का लड़का ब्रांड होला'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1872439

Bhojpuri News: 'बिहारी है हम'....खेसारी बोले- 'ऐसे ही नहीं लड़की का डिमांड होला, यहां का लड़का ब्रांड होला'

Bhojpuri News: 'बिहारी है हम' को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने गाया है. उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज से जोश भर दिया है. 'बिहारी है हम' गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है.

बिहार का लड़का ब्रांड होला

Bhojpuri News: बिहार को लेकर अक्सर पूरे देश में चर्चा होती रहती है. आखिरी इसकी क्या वजह है? क्यों बिहार को लेकर इतनी चर्चा होती है? यहां के लोग खुद को बिहारी कहते हैं. वह कहते हैं कि हम बिहार से है. सबसे खास बात ये कि बिहार के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं. इतना हीं नहीं क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक बिहारियों का डंका बजता है. वहीं, भोजपुरी गाने बिहार को एक अलग पहचान दिलाते हैं. इस बीच एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.

दरअसल, खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब बज रहा है. इतना ही नहीं जमीनी स्तर पर भी दर्शक इसे खूब सुन रहे हैं. इस गाने का बोल 'बिहारी है हम' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इतना पसंद रहा है कि हर बिहारी को गर्व हो रहा है. बिहार का निवासी ये कह रहा है कि 'बिहारी है हम'...बिहार के लड़का ब्रांड होता है. बिहारी किसी से भी कम नहीं है. वह हर क्षेत्र में आगे हैं.

​ये भी पढ़ें:खेसारी ने जिस पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने दिया धोखा! भोजपुरी में नया विवाद

भोजपुरी गाना 'बिहारी है हम'

भोजपुरी गाना 'बिहारी है हम' को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने गाया है. उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज से जोश भर दिया है. इस गाने में नायिका कहतीं हैं कि दिल्ली गई, हरियाणा कई, कोई ना आया पसंद झारखंड में, कोई मिला नहीं ऐसा ब्रह्मांड में...यहां क्यों बड़ा-बड़ा कांड होला...इस खेसारी लाल यादव कहते हैं सुन पगली...ऐसे ही नहीं लड़की का डिमांड होला, यहां का लड़का ब्रांड होला.

ये भी पढ़ें:पवन सिंह ने चांदनी सिंह से रोमांटिक अंदाज में बोले- 'धनिया ए जान', वीडियो वायरल

गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा

'बिहारी है हम' गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, संगीत जेपी तिवारी ने दिया है. वहीं, बात करें इस गाने को अबतक यूट्यूब पर कितने व्यूज मिले हैं, तो इसे 70,889 बार देखा जा चुका है. 14 सितंबर, 2023 को यह गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

 

Trending news