प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा रखी थी. प्रशासन की रोक के बाद भी इसका बहुत इस्तेमाल किया जा रहा था. पुल के टूटने से कुशेश्वर स्थान प्रखंड के चार पंचायत के लोगों का प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया.
Trending Photos
दरभंगा : दरभंगा में सहोरबा घाट के पुल पर प्रसाशन ने रोक लगा रखी थी. प्रशासन की रोक के बाद ओवर लोडेड वाहन चलते थे. सोमवार को एक ट्रक पुल से गुजर रहा था और अचानक पुल टूट गया. इस घटना के बाद ट्रक नदी में गिर गया, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं है.
प्रशासन ने पुल पर लगा रखी थी रोक
बता दें कि प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा रखी थी. प्रशासन की रोक के बाद भी इसका बहुत इस्तेमाल किया जा रहा था. पुल के टूटने से कुशेश्वर स्थान प्रखंड के चार पंचायत के लोगों का प्रखंड और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया. इस हादसे के बाद कुशेश्वर स्थान से समस्तीपुर, बेगूसराय,सहरसा,खगड़िया जिले का रास्ता बंद हो गया है. साथ ही राजघाट हसनपुर मुख्य मार्ग में इस पुल से कुछ दूरी पर सड़क और पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था पुल
बेगूसराय का पुल 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. रविवार को सुबह साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल बीच से टूट गया है. तीन पिलरों के 36 स्लैब यानी करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया. रात में काम बंद था, इसलिए जनहानि नहीं हुई.
वर्ष 2015 से चल रहा निर्माण कार्य
बता दें कि पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है. इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए आई थी. साथ ही बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पुल निगम के MD के साथ एक टीम वहां जाकर जांच कर रही है.