बिहारः मुजफ्फरपुर में लूटा गया 10 करोड़ रुपये का सोना, फाइनेंस कंपनी में हुई लूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar496475

बिहारः मुजफ्फरपुर में लूटा गया 10 करोड़ रुपये का सोना, फाइनेंस कंपनी में हुई लूट

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.

मुजफ्फरपुर में 10 करोड़ रुपये का सोना लूटा गया.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार बंद लुटेरों ने एक फाइनेंस कंपनी के परिसर से 10 करोड़ रुपये कीमत का सोना बुधवार को कथित रूप से लूट लिया. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा, 'हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं. कंपनी के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. उनका दावा है कि सभी लुटेरों के पास पिस्तौलें थी और उन्होंने प्रबंधक पर बंदूक तान दी जिसके बाद उन्हें तिजोरी की चाबियां देनी पड़ी.'

कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लूटे गए सोने की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. पिस्तौल लिए छह लुटेरे भगवानपुर इलाके में मुथूट फाइसेंस कंपनी के दफ्तर में घुसे और मनोज कुमार झा नाम के गार्ड पर पिस्तौल की बट से हमला किया.

झा ने पत्रकारों को बताया, 'लुटेरे ग्राहक बन कर आए थे. जैसे ही मैं उन्हें अंदर ले जाने लगा तो उनमें से एक ने मेरे सर पर पीछे से वार किया और मैं गिर पड़ा. मैंने आधी बेहोशी की हालत में उन्हें बैगों के साथ परिसर से जाते हुए देखा.' 

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया. वहीं, इस बड़ी घटना ने एक बार फिर से प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. अपराधियों को पहचानने और पकड़ने के लिए शहर में खोज अभियान शुरू कर दिया गया है.'