Bihar Corona News: स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार गुरूवार को बिहार में कोरोना के 6,313 नए मामले आए, जिसमें से राजधानी पटना में सबसे अधिक 2,105 नए मरीज मिले हैं.
Trending Photos
Patna: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में बुधवार को पहली बार 2 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले आये. वहीं दूसरी ओर बिहार में भी कोरोना प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार गुरूवार को बिहार में कोरोना के 6,313 नए मामले आए, जिसमें से राजधानी पटना में सबसे अधिक 2,105 नए मरीज मिले हैं.
जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है. कोरोना हर नए दिन रिकॉर्ड बना रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को पूरे राज्य में 6,313 कोरोना के मामले सामने आए. इसमें से राजधानी पटना के केस में भी उछाल देखने को मिला. यहां 2105 कोरोना के रिकॉर्डतोड़ केस सामने आए. वहीं अन्य जिलों से भी कोरोना के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. जिससे बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह होते जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Corona को लेकर बिहार सरकार ने कसी कमर, NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल
वहीं, राजधानी पटना के अलावा बाकी जिले भागलपुर से 601 कोरोना के केस, गया से 431 केस, मुजफ्फरपुर से 265 केस, बेगूसराय में 174 केस, सारण से 171 केस, औरंगाबाद में 165 केस, मुंगेर से 147 केस , जहानाबाद से 131 केस, वैशाली से 105 केस और नवादा से 41 कोरोना के केस मिले हैं. इधर, जारी आंकड़ें के अनुसार इस दौरान 755 लोग कोरोना को मात देकर वापस अपने घर भी लौटे हैं.
इधर, कोरोना से अब तक राज्य में कुल 2,70,550 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी भी कोरोना के कुल 29078 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 101236 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. कुल मिलाकर बिहार में अबतक कोरोना के लगभग 2.5 करोड़ कोरोना सैम्पल के जांच हो चुके हैं.