नीति आयोग की SDG India Index में फिसड्डी साबित हुआ बिहार, केरल बना नंबर 1
Advertisement

नीति आयोग की SDG India Index में फिसड्डी साबित हुआ बिहार, केरल बना नंबर 1

नीति आयोग की इस साल के स्वस्थ विकास के लक्ष्यों के मामले में रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. इस लिस्ट में केरल नंबर 1 पर रहा है.

स्वस्थ विकास के लक्ष्यों के मामले में रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. (फाइल फोटो)

पटना: नीति आयोग की इस साल के स्वस्थ विकास के लक्ष्यों के मामले में रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. इस लिस्ट में केरल नंबर 1 पर रहा है.

सोमवार को जारी सूचकांक में केरल को 70 अंक मिले. 69 अंकों के साथ हिमाचल प्रदेश दूसरे, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना तीनों 67 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उत्तर प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम ने 2018 के मुकाबले काफी अच्छी प्रगति की है. गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 64 अंकों के 2018 के मुकाबले कोई सुधार नहीं हुआ हैं. केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ भी 70 अंक के साथ शीर्ष पर है.’

बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. बिहार का स्कोर बढ़ा पर रैंकिंग में सबसे पीछे रहा. बीते साल के मुकाबले 14 राज्यों की समग्रता में रैंकिंग घटी है. बिहार के 2018 में 48 अंकों में सुधार करते हुए इस साल 50 अंक पाए हैं, पर वह राज्यों की सूची में 28वें नंबर पर है.