Doctors Corona Positive: स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 352 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1074 हो गयी है.
Trending Photos
पटना: Doctors Corona Positive: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में बड़ी संख्या में डॉक्टर पॉजिटिव पाये गये हैं. एनएमसीएच में रविवार को 194 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में 84 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चिकित्सकों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिसमें 84 डॉक्टर संक्रमित पाए गए. शनिवार को 12 चिकित्सक संक्रमित पाये गये थे. सभी संक्रमित चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं.
194 लोगों की RTPCR हुई थी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 352 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1074 हो गयी है. पटना जिले में कोरोना के सर्वाधिक 142 मामले सामने आए, जबकि गया जिले में 110 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. जानकारी के मुताबिक, रविवार को मेडिकल स्टूडेंट, जूनियर व सीनियर डॉक्टर व रेसिडेंट सहित 194 लोगों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिनमे 84 डॉक्टर संक्रमित पाये गये. शनिवार को 12 डॉक्टर संक्रमित पाये गये थे.
96 डॉक्टर अब तक संक्रमित
एनएमसीएच के 96 डॉक्टर अब तक संक्रमित हो चुके है. इनमे से पांच डॉक्टरों को भर्ती किया गया है. वहीं, सवास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार रविवार को राज्य में 352 नये संक्रमित पाये गये, जो 31 दिसंबर की तुलना में 123% अधिक है. ये नये संक्रमित 38 में 30 जिलों में मिले है. सबसे अधिक पटना में 142, जबकि गया में 110 और जहानाबाद व मुंगेर में 13-13 संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 हो गयी है.
यह भी पढ़िएः Manjhi Corona Positive: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को कोरोना, पत्नी समेत कई संक्रमित