बिहार के औरंगाबाद में धोखेबाजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के हस्तक्षेप के बाद महिला थाना में मामला दर्ज हुआ है.
Trending Photos
Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में धोखेबाजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के हस्तक्षेप के बाद महिला थाना में मामला दर्ज हुआ है.
दूल्हे के भाई से हुआ प्यार
औरंगाबाद के ओबरा थाना इलाके में एक युवक और युवती की हैरान करने वाली प्रेम-कहानी सामने आई है. यहां नवादा की सीमा (बदला हुआ नाम) एक शादी समारोह में शामिल होने ओबरा आई थी, जहां दूल्हे के छोटे भाई अजय के साथ उसकी आंखें चार हुईं और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया.
युवक ने बनाया शारीरिक संबंध
प्यार कुछ इस कदर बढ़ा कि दोनों ने साथ जीने और मरने का फैसला ले लिया. अजय ने अपनी मौसी से सीमा के साथ शादी करा देने की इच्छा जाहिर की. इस बीच, शादी का झांसा देकर लड़के ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाया और यह सिलसिला साल भर तक चलता रहा. इस बीच, लड़की ने कई बार अजय पर शादी का दवाब बनाया लेकिन वह हर बार टालता रहा. इतना ही नहीं, धोखे से शारीरिक संबंध का एक वीडियो भी बना लिया था, जिसे उसने वायरल भी कर दिया.
इसके बाद थक हारकर लड़की ने ओबरा थाने में गुहार लगाई, जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष और प्रोबेशनर डीएसपी ज्योति शंकर ने थाना परिसर स्थित मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी. पुलिस के दबाव में अजय ने शादी तो कर ली लेकिन बाद में उसके परिवार वालों ने उसे धोखे से लड़की को घर से बाहर निकाल दिया.
न्याय के लिए दर-दर भटक रही है प्रेमिका
अजय और उसके परिवार वालों ने जब से लड़की को घर से निकाला तभी से वह दर-दर भटक रही है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्र से मिलकर पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई, जिसके के बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गयी और जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी को दिया गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने कहा कि जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई जरूर की जाएगी.
दूसरी शादी करने की कोशिश में था युवक
इस बीच, युवती को खबर मिली कि अजय दूसरी शादी करने की कोशिश में है. युवती ने पुलिस से मदद की अपील की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़के की होने वाली शादी तो जरूर रुक गयी है मगर पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिला है.