Aaj Ka Panchang: भगवान गणेश को मोदक यानि लड्डू अतिप्रिय हैं. इसलिए उनकी पूजा में मोदक का प्रसाद अवश्य रखा जाता है यदि आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो बुधवार को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं ऐसा करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
Trending Photos
पटनाः Aaj Ka Panchang:मनुष्य के जीवन में हर दिन कुछ बदलाव आता है और इन बदलावों के पीछे ग्रह-नक्षत्रों का भी योगदान होता है. इस लिहाज से आपको जीवन में शुभ मुहूर्त और राहुकाल जैसे समय का बहुत ध्यान रखना चाहिए. जानिए आज का पंचांग बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा
आज का पंचांग
तिथि- चैत्र माह, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि
दिन- बुधवार
नक्षत्र-
महत्वपूर्ण योग-
तिथि पंचमी 18:03:10
नक्षत्र रोहिणी 19:40:06
करण बालव 18:03:10
पक्ष शुक्ल
योग आयुष्मान 08:36:51
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत 1944 शुभकृत
कलि सम्वत 5123
दिन काल 12:35:25
विक्रम सम्वत 2079
मास अमांत चैत्र
मास पूर्णिमांत चैत्र
शुभ और अशुभ समय
शुभ समय
अभिजित कोई नहीं
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त 11:58:44 - 12:49:06
कंटक 17:00:54 - 17:51:16
यमघण्ट 08:37:17 - 09:27:39
राहु काल 12:23:55 - 13:58:21
कुलिक 11:58:44 - 12:49:06
कालवेला या अर्द्धयाम 06:56:34 - 07:46:56
यमगण्ड 07:40:38 - 09:15:04
गुलिक काल 10:49:29 - 12:23:55
दिशा शूल
दिशा शूल उत्तर
चन्द्रबल और ताराबल
ताराबल
अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल
वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु
बुधवार को करें गणेश पूजा
भगवान गणेश को मोदक यानि लड्डू अतिप्रिय हैं. इसलिए उनकी पूजा में मोदक का प्रसाद अवश्य रखा जाता है यदि आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो बुधवार को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं ऐसा करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. मानसिक शांति के लिए बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए इससे तनाव और मानसिक कष्ट दूर होता है साथ ही ये उपाय बुद्धि तेज भी करता है. श्री गणेश बीज मंत्र ॐ गं गणपतये नमः, गणेश जी के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि विकसित होती है और ज्ञान की प्राप्ति होती हैशिक्षा में सफलता की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बुधवार के दिन या नित्यप्रति भी इस मंत्र का जितना संभव हो सके जप अवश्य करना चाहिए.
यह भी पढ़िएः Benefits of Mango: फलों का राजा आम, गर्मियों में कई बीमारियां रखें दूर