Aaj Ka Rashifal: जानिए कैसा आज का राशिफल, मेष, वृष, कर्क और कुंभ का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1141658

Aaj Ka Rashifal: जानिए कैसा आज का राशिफल, मेष, वृष, कर्क और कुंभ का हाल

Aaj Ka Rashifal: वृष: आज आप किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में ना आये संवेदनशीलता अधिक रहने से आँख बंद करके किसी भी कार्य के लिए सहमति ना दें अन्यथा भारी हानि हो सकती है. पैतृक सम्पति सम्बंधित मामले उलझने से पारिवारिक वातावरण बिगड़ेगा. 

Aaj Ka Rashifal: जानिए कैसा आज का राशिफल, मेष, वृष, कर्क और कुंभ का हाल

पटनाः Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा.

मेष: आज के दिन आप लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे. सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे. आपके अधिकांश कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे. जायदाद सम्बंधित कार्यो को आज करना शुभ रहेगा. सरकार की तरफ से लाभदायक समाचार मिल सकता है. विदेश सम्बंधित कार्यो में भी सफलता सुनिश्चित रहेगी. धार्मिक क्षेत्र पर योगदान के लिए सम्मानित किए जाएंगे. परिवार में भी आज आपको विशेष स्नेह एव सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. धन लाभ के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.

वृष: आज आप किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में ना आये संवेदनशीलता अधिक रहने से आँख बंद करके किसी भी कार्य के लिए सहमति ना दें अन्यथा भारी हानि हो सकती है. पैतृक सम्पति सम्बंधित मामले उलझने से पारिवारिक वातावरण बिगड़ेगा. सरकारी कार्य भेंट पूजा के बिना करना संभव नहीं रहेगा. पुराने मित्रों से आकस्मिक भेंट आनंदित करेगी. कार्य क्षेत्र अधिक सतर्क रहें चोरी अथवा अन्य कारणों से नुक्सान हो सकता है. पारिवारिक समस्याओं की लापरवाही करने से स्थिति विकट हो सकती है. धार्मिक अनुष्ठानों पर खर्च करेंगे.

मिथुन: आपका आज का दिन सामान्य से अधिक शुभ फल देने वाला रहेगा. सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिलेगा फिर भी इससे आर्थिक लाभ की आशा ना रखे सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. धन लाभ के लिए आज थोड़ा अधिक बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम करना पड़ेगा. धार्मिक कार्यो में भी सहभागिता देंगे. मध्यान के समय कार्य व्यवसाय में गति रहने से व्यस्तता रहेगी. शारीरिक रूप से थका हुआ अनुभव होगा. परिजनों की इच्छा पूर्ती पर खर्च करेंगे. गृहस्थ सुख सामान्य रहेगा. ऊपरी आय की भी संभावना है.

कर्क: आज आपको सरकारी कार्यो से आकस्मिक लाभ होगा. पिता से संबंध बेहतर होने का लाभ मिलेगा. घर में मांगलिक कार्य के कारण अथवा अन्य घरेलु कार्यो में अधिक व्यस्त रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी आशा के अनुरूप व्यवसाय होने से धन लाभ होगा. सुख के ऊपर फिजूल खर्च भी अधिक रहेंगे. घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल रहेगी. आज किसी के ऊपर अतिविश्वास ना करें. अतिक्रोध बने बनाये कार्य को चौपट कर सकता है ध्यान रहे. आय के नविन साधनों की प्राप्ति होगी. घर में आनंद का वातावरण रहेगा.

सिंह: आज के दिन सेहत में थोड़ी गिरावट रह सकती है. परंतु बाकि सब कार्य एवं व्यवहार यथावत चलते रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर थोड़े समय में ही अधिक लाभ मिल जाएगा. समय निकाल कर पर्यटन की योजना बनाएंगे. पौरिणीक धार्मिक स्थलों की यात्रा हो सकती है. परिवार में भी आज भावनात्मकता अधिक रहने से एक दूसरे के विचारों की कद्र करेंगे. उगाही करने पर उधारी की वापसी हो सकेगी. संध्या के बाद स्थिति में परिवर्तन आने से क्रोध एवं नकारात्मक भावनाएं बढ़ेंगी. 

कन्या: आपका आज का दिन शारीरिक रूप से अशुभ रहेगा. प्रातः काल से ही आँख में जलन अथवा अंगों में दर्द रहने से निष्क्रियता रहेगी. कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है. व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी. आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा. अधिक क्रोध एवं ईर्ष्या की प्रवृति धन के साथ-साथ प्रियजनों से आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी. भाग्योन्नति में बाधाएं आएँगी.

तुला: आज आप पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर स्वास्थ्य अनुभव करेंगे. बड़े लोगो से व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा. आज कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे इसमें कुछ हद तक सफल भी रहेंगे परन्तु धन अथवा अन्य कारण से बाधा आएगी. सामाजिक कार्यो के प्रति रूचि लेने से प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बड़बोलेपन के कारण मान हानि हो सकती है संयमित व्यवहार करें. किसी परिजन अथवा सहकर्मी का विपरीत व्यवहार रंग में भंग का कार्य करेगा क्रोध में आकर कोई गलत हरकत ना करें. संध्या के समय धन लाभ होने से आयवश्यक कार्य पूर्ण कर पाएंगे.

वृश्चिक: आज आपके कार्यो में लचरता रहेगी. किसी भी निर्णय पर ज्यादा देर नही टिकेंगे. आप अपने ही गैरजिम्मेदार व्यवहार के कारण कष्ट उठाएंगे. कार्यो में लापरवाही भी अधिक रहेगी. हर कार्य में शक करने के कारण परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर तनातनी हो सकती है. व्यवसाय विपरीत रहने से धन लाभ आज मुश्किल से ही हो पायेगा. किसी दूर रहने वाले रिश्तेदार से सुखद समाचार मिलेगा. परिवार में किसी की बीमारी पर खर्च होगा. सरकारी कार्यो के पीछे व्यर्थ की भाग दौड़ करनी पड़ेगी. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

धनु: आपको आज का दिन मिश्रित फल देगा. दिन के पूर्वार्ध में पूर्व में बनाई योजनाये सही दिशा में आगे बढ़ेगी परन्तु कुछ समय बाद किसी के विरोध अथवा अन्य कारणों से इनमे बदलाव करना पड़ेगा. आयवश्यक कार्यो में विलम्ब होने से निराशा होगी. यात्रा की में भी विघ्न आने से स्थगित करनी पड़ सकती है. पारिवारिक वातावरण स्वार्थ पर आधारित रहेगा. स्त्री एवं संतान के मध्य तालमेल बनाना मुश्किल खड़ी करेगा. धन लाभ के लिए आज अधिक बौद्धिक परिश्रम करना पड़ेगा. खर्च आय से अधिक रहेंगे. सन्तानो से कष्ट होगा.

मकर: आपका आज का दिन भी थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा. संबंधो में चाह कर भी मधुरता नहीं रख पाएंगे. परिजनों से बात-बात पर मतभेद बनेंगे. गलतफहमियां भी आज अधिक परेशान करेंगी. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से अधिक ध्यान देना पड़ेगा. आज आपके हिस्से का लाभ कोई अन्य व्यक्ति ले सकता है. संभावित अनुबंध निरस्त होने से मन भारी रहेगा. धन लाभ के लिए किसी की मान गुहार करनी पड़ेगी फिर भी काम चलाऊ प्राप्ति हो जाएगी. लंबी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ सकती है. पारिवारिक खर्च अधिक बढ़ने से परेशानी होगी.

कुंभ: आज के दिन खर्च विशेष रहेंगे लेकिन धन लाभ के अवसर भी मिलने से तालमेल बना रहेगा. कार्य क्षेत्र के साथ साथ घरेलु कार्य अधिक रहने से व्यस्तता बढ़ेगी. मध्यान के समय धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु आशा के अनुसार सफलता नहीं मिल पाएगी. घर में सजावट एवं बदलाव लाने के लिए समय एवं धन खर्च होगा. सन्तानो की जिद के चलते थोड़े असहज रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने का लाभ नही उठा पाएंगे. प्रतिष्ठा को लेकर आज आप अधिक संवेदनशील रहेंगे. नौकरी पेशा जातको को थोड़ी परेशानी रहेगी. संध्या का समय एकांत वास में बिताना पसंद करेंगे.

मीन: आपका दिन आनंद से बीतेगा दिन के पूर्वार्ध में कार्य व्यवसाय बेहतर चलेगा इसमें व्यस्तता भी अधिक रहेगी मध्यान से पहले का समय घरेलू आवश्यकताओ की पूर्ति करने में बीतेगा. आज विपरीत लिंगीय आकर्षण से बच कर रहे अन्यथा धन एवं मान हानि भी होगी. सन्तानो के ऊपर आज गर्व होगा. लेकिन आपके किसी गलत आचरण के कारण सम्मान को ठेस पहुच सकती है. धन लाभ प्रचुर मात्रा में होगा परन्तु घरेलु खर्च अधिक रहने से बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे. पुराने मित्रों एवं संबंधियों से मिलने पर खुशी होगी.

 

Trending news