Health Minister Irfan Ansari: मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को सभी सिविल सर्जनों के साथ बातचीत करके रोकथाम और सावधानी के निर्देश तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं और उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को संभावित संक्रमण से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
Trending Photos
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को राज्यवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि झारखंड ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित है. देश के कुछ हिस्सों में इस वायरस के मामले सामने आने के बावजूद झारखंड में अब तक ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. मंत्री ने जनता से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की. अंसारी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के कई हिस्सों में एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं और सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एचएमपीवी एक वायरस है जो सभी उम्र के लोगों को संक्रमित कर सकता है. खासतौर पर सर्दियों और वसंत के शुरुआती दिनों में यह वायरस सक्रिय होता है. हालांकि, ज्यादातर मामलों में इसका संक्रमण हल्का होता है और मरीज बिना किसी विशेष इलाज के ठीक हो जाते हैं. देशभर में पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) और एसएआरआई (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) सहित श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. साथ ही, वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी गई है.
झारखंड में स्वास्थ्य विभाग सतर्क
मंत्री अंसारी ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को सभी सिविल सर्जनों के साथ बातचीत कर रोकथाम और सावधानी के दिशा-निर्देश तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं और उनकी गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई करेंगे. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को संक्रमण की संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
सतर्कता ही बचाव है
विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना और खांसी-जुकाम होने पर डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है. झारखंड सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. झारखंड में एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने न आने के बावजूद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है और हरसंभव उपाय कर रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़िए- बिहार में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने शुरू किए विशेष इंतजाम