अपराध की दुनिया में साइबर अपराधियों ने अपनी एक नई दुनिया बना ली है और रोजाना हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे है. साइबर ठग घर बैठे नए नए पैतरें अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है.
Trending Photos
Patna: अपराध की दुनिया में साइबर अपराधियों ने अपनी एक नई दुनिया बना ली है और रोजाना हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे है. साइबर ठग घर बैठे नए नए पैतरें अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. मोबाइल फोन का उपयोग पिछले एक दशक में बढ़ा है और जितना हम घर बैठे अपने अपको सुरक्षित महसूस करते है उतना ही ये साइबर ठग इस आश्वासन को झुठला रहे है. मोबाइल फोन पर एक छोटी सी असावधानी हमें खतरें में डाल देती है .
दुनिया डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ी है जिससे लोग रोजमर्रा के लेनदेन या खरीदी के लिए मोबाइल वॉलेट और Electrnic Fund Transfer का उपोग कर रहे है . इससे पैसा भेजना और मंगाना आसान हुआ है और साइबर क्राइम इसी का फायदा उठाते हैं. साइबर आपराधियों को धोखाधड़ी करने के लिए कही जाने की जरूरत नही होती वो घर बैठे दुनिया के किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेता है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या साइबर अपराधी ट्रैक कर उन्हे पकड़ना मु्श्किल होता है क्योंकि आर्थिक साइबर आपराधों को पकड़ने का तंत्र मजबूत होना जरूरी है.
बिहार-झारखंड में फैला जाल
साइबर अपराधियों पर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान नवादा में एक साथ 33 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 46 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 02 मोटरसाइकिल, 5 एटीएम, 3 स्टाम्प एवं मोहर, 09 रजिस्टर भारी मात्रा में प्रिंट डाटा और अलगअलग कंपनियों के कई दस्तावेज भी बरामद किए. वही पटना में महिला साइबर अपराधी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने एक लाख रुपए,12 मोबाइल समेत कई एटीएम कार्ड को बरामद किया .मधुबनी पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार किया है अपराधियों ने एक पीड़ित के खाते से 1 लाख 23 हजार रुपये की ठगी की थी. वहीं, झारखंड के जामताड़ा में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और ₹20800 नगद बरामद किया गया.
साहिबगंज में बैंक से अवैध पैसे निकासी मामले में बैंक मैनेजर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और देवघर में साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया अपराधियों ने 82 लाख रुपये की ठगी की थी पुलिस ने 6 मोबाइल,10 सिम कार्ड,22 एटीएम कार्ड 2 क्रेडिट कार्ड,1 पासबुक, 4 चेकबुक एक कैंसिल चैक और 3 लैपटॉप बरामद किया है.
साइबर अपराधियों के नए-नए पैतरें
नवादा में गिरफ्तार 33 साइबर अपराधियों ने स्वीकार किया की लोगों को लोन दिलाने, मोबाइल टावर लगाने, पेट्रोल पम्प का एजेंसी दिलाने, इंश्योरेंस, मोहाइल टावर लगाने के नाम पर विज्ञापन एवं लोन का लालच देकर ठगी करते थे. जहानाबाद में आरपीएफ की टीम ने यात्रियों कों फर्जी आईडी बनाकर रेलवे की तत्काल टिकट बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तारी की .
देवघर में साइबर पुलिस ने दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया जो एक कंपनी बनाकर भारतीय मुल्क के ऑस्ट्रेलिया में रह रहे व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 82 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साहिबगंज में बैंक मैनेजर साइबर अपराधियों के साथ मिलकर खाते से 11 लाख रूपए की चपत लगा दी .
मधुबनी में बैठे 2 साइबर अपराधियों में हरियाणा के एक व्यक्ति से खाते से 1 लाख 23 हजार फ्रॉड किया. जामताड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस और जामताड़ा साइबर अपराध थाना के संयुक्त छापामारी के क्रम में रामपुर माधवपुर गांव के राजेंद्र मंडल, मुकुल कुमार मंडल तथा धरुआडीह गांव के सूरज मंडल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जबकि 6 अपराधी भागने में कामयाब हुए .
पटना में पत्रकार नगर पुलिस ने डेटा खरीद कर लोगों के गाढ़ी मेहनत की कमाई उड़ाने वाले पहली बार दो युवती समेत पांच साइबर अपराधियों को 183 पन्नों का डेटा के साथ गिरफ्तार किया.
अपराधियो ने कंकड़बाग इलाके में ऑफिस बना रखा था जिसमे 3 लड़के और दो युवतियों को डार्क नेट के जरिये बिहार सहित देश के अन्य बड़े राज्यों मे लोगों के जानकारी के दस्तावेजों को मुहैया कर निजी फाइनेंस सहित अन्य बैको के पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे .
जागरूकता है जरूरी