Trending Photos
Bhagalpur: बिहार में शराब को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जहरीली शराब का कारोबार जिस तरह से फैल रहा है और लोगों की इससे मौतें हो रही हैं. उसी के रोकथाम के लिए पुलिस ने गांव-गांव में ड्रोन के जरिये सभी पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है. पुलिस ने शराब के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है. ड्रोन कैमरा के जरिये बॉंका के पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर संथाली टोला एवं महुआ अड्डा गांव में अवैध रूप से चल रही महुआ शराब के खिलाफ एक जांच अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई के कारण दोनों गांव के लोगों में ड़र का माहोल बना हुआ है.
ड्रोन के जरिये हो रही छापेमारी
गांव-गांव में ड्रोन के जरिये चलाया जा रहा है शराब की जांच के लिए अभियान. इस अभियान में पुलिस के साथ एंटी लीकर टीम और पंजवारा थाना की पुलिस दोनों साथ मिलकर इस अभियान से जुड़े हैं. इस जांच में पुलिस ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है. जिससे उन्हें अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब के अड्ड़ों का पता लग सके. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे लोगों में ड़र का माहोल बना हुआ है. इस दौरान पुलिस ने महुआअड्डा गांव में ड्रोन की मदद से महुआ स्थानों का भी पता लगा लिया है. टीम ने खेतों में बने खलियानों में पुआल एवं आसपास की झाड़ी की आड़ में छुपा कर रखे महुआ जावा शराब को भी नष्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम इसके बाद दुबराजपुर संथाली पहुच कर ड्रोन के जरिये जांच में लग गई. वहां पर उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
लगातार जांच जारी
ड्रोन के जरिये अवैध शराब की छापेमारी को लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि दोनों ही गांवों में लगातार जांच जारी है. इवकी इस जांच में अस मौके पर एक्साइज ड्रोन पायलट भी पंकज कुमार, एलटीएफ एसआई शंभू नाथ यादव सहित पुलिस की टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़े: बेगूसराय में मामूली विवाद पर पड़ोसी ने की महिला की पिटाई, धारदार हथियार से किया वार