Accident: बिहार के भागलपुर में ऑटो-ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1219658

Accident: बिहार के भागलपुर में ऑटो-ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की मौत

बगडी डाला गांव के समीप खगड़िया की ओर से आ रही ट्रक ने बारातियों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. 

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात ऑटो और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. ऑटो बारातियों को लेकर नारायणपुर जा रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूर्णिया रुपौली थाना क्षेत्र के रामपुर परिहर गोखली टोला गांव के रहने वाले वरुण मंडल की शादी नारायणपुर में सोमवार की रात होनी थी. 

इसी क्रम में आठ से नौ बाराती एक ऑटो पर सवार होकर नारायणपुर जा रहे थे. बगडी डाला गांव के समीप खगड़िया की ओर से आ रही ट्रक ने बारातियों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. 

घटनास्थल पर पांच की मौत
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. झंडापुर सहायक थाना के प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की पहचान झठु मंडल, पिंकू मंडल, मदन मोहन मंडल, गजाधर मंडल एवं ऑटो चालक राजेंद्र शाह के रूप में की गई है.

ट्रक और ऑटो को पुलिस ने किया जब्त
उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. ट्रक और ऑटो को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(आईएएनएस)

Trending news