बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू ने जमाया कब्जा, नीतीश का जादू बरकरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1020092

बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू ने जमाया कब्जा, नीतीश का जादू बरकरार

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए दो सीटों पर मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही सीटों पर जदयू ने कब्जा जमाया है. कुशेश्वर स्थान सीट पर जीत के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू प्रत्याशी ने अपने जीत का परचम लहराया.

नीतीश कुमार(फाइल फोटो)

Patna: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए दो सीटों पर मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही सीटों पर जदयू ने कब्जा जमाया है. कुशेश्वर स्थान सीट पर जीत के बाद तारापुर सीट पर भी जदयू प्रत्याशी ने अपने जीत का परचम लहराया. कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र पर सत्ताधारी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से जदयू ने एकबार फिर से कब्जा जमा लिया था जिसकी घोषणा कर दी गई थी. अब तारापुर के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं और इस सीट पर भी जदयू ने अपना कब्जा जमाया है. 

इन दोनों सीटों पर जदयू की जीत ने इस बात पर मोहर लगा दी कि नीतीश कुमार का जादू अभी भी बरकरार है. प्रदेश की जनता को सुशासन बाबू का सुशासन भा रहा है. तारापुर में मतगणना के दौरान राजद और जदयू में कांटे की टक्कर नजर आ रही थी, जिसमें 19 वें राउंड की मतगणना के बाद जदयू पहली बार राजद से आगे बढ़ी थी और इस क्रम को बरकरार रखते हुए यहां मतगणना के अंतिम चरण तक इसके बाद जदयू प्रत्याशी बढ़त बनाए रहे और उन्हें विजयी घोषित किया गया. मुंगेर की तारापुर सीट पर JDU प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से जीत दर्ज की. यहां RJD के उम्मीदवार अरुण कुमार साह के हिस्से में 75145 मत आए जबकि JDU के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट मिले. 

इससे पहले कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने  राजद के प्रत्याशी गणेश भारती को 12 हजार से ज्यादा मतों से मात दी और इस सीट पर जदयू ने अपना कब्जा जमाया था. जदयू के नेता पहले से ही दोनों सीटों पर जीत का दावा कर रहे थे और पार्टी के नेताओं ने इसे सच कर दिखाया है. इन दोनों सीटों पर जनता ने अपना आशीर्वाद जदयू के नेताओं को दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar By Elections Result 2021: कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU की शानदार जीत, निखिल मंडल बोले-तेजस्वी जी कुछ मीठा हो जाए 

बता दें कि इन दोनो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कुल 17 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन इन सीटों पर मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच था. कांग्रेस और राजद में चल रहे तानातानी का भी अलर इन सीटों पर हुए मतदान पर देखने को मिला. जनता को दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच चल रहा विवाद पसंद नहीं आया और जदयू के पक्ष में जमकर वोटिंग की गई. जो नतीजों में परिवर्तित भी हुआ है. इनमें से तारापुर से नौ जबकि कुशेश्वरस्थान विधानसभा के आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election Result: JDU में जीत का जश्न, Tej Pratap बोले-छोटे भाई को हो रहा होगा दर्द

आपको बता दें कि इस उपचुनाव में जदयू ने दोनों सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया था. मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई सीट तारापुर से पार्टी ने राजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था जबकि सुरक्षित कुशेश्वर स्थान सीट से अमन भूषण हजारी उम्मीदवार बनाए गए थे. इस सीट से उनके पिता शशि भूषण हजारी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी

Trending news