स्थानीय पुलिस ने उनके पास से एक कार्बाइन, दो मैगजीन, एक पिस्तौल, एक घर में बनी बंदूक, 8 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार के सहरसा में अत्याधुनिक हथियारों के अवैध व्यापार में कथित संलिप्तता के आरोप में एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने उनके पास से एक कार्बाइन, दो मैगजीन, एक पिस्तौल, एक घर में बनी बंदूक, 8 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
सहरसा मुख्यालय, डीएसपी, एजाज हफीज मणि ने कहा, 'हमें एक गुप्त सूचना मिली है कि कुछ अपराधी सदर थाने के तहत विद्यापति नगर के वार्ड नंबर 16 में एक घर में जमा हो रहे हैं. तदनुसार, (प्रशिक्षु) डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी की और राजेश्वर झा और आशीष कुमार झा नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.'
ये भी पढ़ें-Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ, बैंकों को खुलेआम बना रहे निशाना
'हमने राजेश्वर झा के घर से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि राजेश्वर और उनका बेटा क्षेत्र में अवैध हथियारों और गोला-बारूद के व्यापार में शामिल थे. हम उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रहे हैं.'
डीएसपी ने कहा, 'अभी जांच चल रही है. हम उनकी सांठगांठ का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं कि वे हथियार और गोला-बारूद कैसे प्राप्त किया. हमें यह भी उम्मीद है कि वे उन अपराधियों के नामों का खुलासा करेंगे जो उनके संपर्क में हो सकते हैं.'
ये भी पढ़ें-Bihar Crime: कटिहार में लूटपाट के दौरान दो भाईयों को मारी गोली
(आईएएनएस)