BPSC Exam Schedule 2021: जारी हुई Assistant Engineer भर्ती परीक्षा की तिथि, यहां पढ़ें Details
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987286

BPSC Exam Schedule 2021: जारी हुई Assistant Engineer भर्ती परीक्षा की तिथि, यहां पढ़ें Details

बीपीएससी की ओर से 24, 25, 27 और 28 सितंबर 2021 को असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, पहले इस परीक्षा का आयोजन 13 से 21 मार्च 2021 के बीच किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था.

जारी हुई Assistant Engineer भर्ती परीक्षा की तिथि. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer) भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. अभ्यर्थी बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं. 

बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए 18 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Police RFO Interview 2021: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

वहीं, 67वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 20 सितंबर 2021 तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 503 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. बीपीएससी की ओर से 24, 25, 27 और 28 सितंबर 2021 को असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, पहले इस परीक्षा का आयोजन 13 से 21 मार्च 2021 के बीच किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था, जिसके बाद अब परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की गई है. 

असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली में 11.30 से दोपहर 12.30 तक और तीसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें- BPSC Exam Calendar 2021: विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां देखें Schedule

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Assistant Engineer Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें
  • यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब उसे डाउनलोड करें.

 

Trending news