Buddha Purnima: बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम नीतीश, राज्यपाल ने भी दीं शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1186343

Buddha Purnima: बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम नीतीश, राज्यपाल ने भी दीं शुभकामनाएं

CM Nitish on Buddha Purnima: महात्मा बुद्ध की 2566वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. 

 

(फाइल फोटो)

पटनाः CM Nitish on Buddha Purnima: सीएम नीतीश बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे. यहां से उन्होंने प्रदेशवासियों और देश के लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं. सीएम नीतीश ने बोधिवृक्ष को जल भी दिया. इसके अलावा बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं. महाबोधि मंदिर में आयोजित समारोह का उद्घाटन करने राज्यपाल बोधगया पहुंचे.

बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम
महात्मा बुद्ध की 2566वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष को पानी दिया और महात्मा बुद्धा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

सीएम ने दिया ये संदेश
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में रविवार को कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. भगवान बुद्ध के बताये हुए अष्टांगिक मार्ग पर चल कर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवनयापन करने में सक्षम हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि भगवान बुद्घ की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें.

सम्यक ज्ञान की हुई प्राप्ति
राज्यपाल ने कहा कि विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान बुद्ध के जीवन दर्शन में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, उन्हें सम्यक ज्ञान (सम्बोधि) प्राप्त हुआ था तथा महापरिनिर्वाण की भी प्राप्ति हुई थी. यह आश्चर्यजनक संयोग था कि उनके जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाएं वैशाख पूर्णिमा को घटित हुई और इसी के उपलक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़िये: BSSC: बीएसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए बड़ी खबर, आवेदन डेट को लेकर आया ये अपडेट

Trending news