Chhath Parv Rashifal: जानिए छठ पर्व पर बन रहे हैं कौन-कौन से योग, क्या होगा राशियों पर असर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1024235

Chhath Parv Rashifal: जानिए छठ पर्व पर बन रहे हैं कौन-कौन से योग, क्या होगा राशियों पर असर

Chhath Parv Rashifal 2021: सूर्यदेव को पहला अर्घ्य अर्पित करने के दिन (10 नवंबर) मकर राशि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में है. तुला राशि में सूर्य, मंगल और बुध, वृश्चिक में केतु, धनु में शुक्र, मकर में शशिचंद्र, गुरु, वृष में राहु रहेंगे. गुरु चंद्रमा के साथ रहने से गजकेसरी और चंद्रमा से द्वादश भाव में शुक्र रहने से अनफा योग बनेगा.

Chhath Parv Rashifal: जानिए छठ पर्व पर बन रहे हैं कौन-कौन से योग, क्या होगा राशियों पर असर

पटनाः Chhath Parv Rashifal 2021: छठ पर्व (Chhath Parv) का आयोजन कई तरह के शुभ-लाभ लेकर सामने आ रहा है. सूर्य देव का यह पर्व जहां एक ओर लोगों को आरोग्य और सुख-समृद्धि का वरदान देगा, वहीं ग्रहों की बिगड़ी चाल को भी ठीक करेगा. निश्चित ही इसका असर राशिफल (Rashifal Horoscope) पर पड़ने वाला है. जानिए छठ पर बन रहे हैं कौन-कौन से योग और क्या है राशिफल प्रभाव. 

  1. सूर्यदेव को पहला अर्घ्य अर्पित करने के दिन मकर राशि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में है
  2. 11 नवम्बर को चंद्रमा से दशम भाव में बुध के रहने से अमलकीर्ति योग बनेगा

बनेगा अनफा योग
सूर्यदेव को पहला अर्घ्य अर्पित करने के दिन (10 नवंबर) मकर राशि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में है. तुला राशि में सूर्य, मंगल और बुध, वृश्चिक में केतु, धनु में शुक्र, मकर में शशिचंद्र, गुरु, वृष में राहु रहेंगे. गुरु चंद्रमा के साथ रहने से गजकेसरी और चंद्रमा से द्वादश भाव में शुक्र रहने से अनफा योग बनेगा.

सुबह अर्घ्य के समय पराक्रम योग
11 नवम्बर को चंद्रमा से दशम भाव में बुध के रहने से अमलकीर्ति योग बनेगा. सूर्य और मंगल की युति से पराक्रम योग का निर्माण इस बार हो रहा है. मकर राशि श्रवण नक्षत्र में, तुला राशि में मंगल, बुध और सूर्य, वृश्चिक में केतु, धनु में शुक्र, मकर में शनि, चंद्र, गुरु और वृष में राहु रहेंगे.

मेष- व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए, पैतृक व्यापार में पिता से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए. सेहत में अपना मनचाहा भोजन कर सकते हैं. पुराने रोगों से मुक्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक लोगों से ताल-मेल बनाकर चलना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियां अन-बन करा सकती है. मनोरंजन के लिए परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बना सकते हैं.

वृष- दैनिक व्यापार में वृद्धि होगी. हेल्थ में जो लोग अत्यधिक मादक-पदार्थ का सेवन करते हैं उनको घातक बीमारी होने की आशंका है. पान-मसाले का सेवन तत्काल रुप से छोड़ दे. घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखें, कोई पाठ व जाप करना भी उत्तम रहेगा. छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.

मिथुन- अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खुद मजबूत बनना होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी से सीधे और कठोर शब्दों का प्रयोग न करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी मौसम से संबंधित दिक्कतें स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं, ऐसे में भरपूर नींद लेनी चाहिए. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा उनकी ओर से महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है.

कर्क- कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, पुराने अटके हुए पैसे भी वापस मिल सकते हैं. सेहत को लेकर सजग रहना होगा कोई भी भारी सामान उठाने से परहेज करें. घर के गंभीर विषयों पर सदस्यों से चर्चा हो सकती है, ऐसे में यदि आप घर के मुखिया हैं तो सजग होकर निर्णय लें.

सिंह- आज के दिन प्रियजन का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कोई अपना आपसे दिल की बात साझा कर सकता है. उच्च रक्तचाप वाले अलर्ट रहें. घर के लिए सामान खरीदने की प्लानिंग शुरू कर दें. यदि संभव हो तो अपने घर के छोटे बच्चों को पढ़ाई में उनकी मदद करें. 

कन्या- आज के दिन गुरुजनों व वरिष्ठों को प्रणाम करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें. सॉफ्टवेयर से संबंधित नौकरी करने वालों को कार्य में तेजी रखनी होगी. विदेशी कंपनियों में आवेदन भरने वालों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. शेयर से संबंधित व्यापार करने वालों को आज अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं. यदि किसी दिव्यांग की मदद का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से जाने न दे. 

तुला- युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए क्योंकि आज किसी से विवाद होने की आशंका है. सेहत में विशेष कर महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए आज कुछ हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पिता से विवाद न हो इस बात का ध्यान रखना होगा.

वृश्चिक- होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में मुनाफा हाथ लग सकता है. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सेहत में आज गर्म और फ्रेश भोजन को ही महत्व दें. घर के छोटे-छोटे कार्यों की जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है जिसके लिए तैयार रहना होगा.आस-पास के लोगों से विवाद करने से बचना होगा. 

धनु- आज के दिन अनावश्यक खर्च नहीं करने चाहिए, तो वहीं अपने लक्ष्यों पर निगाह रखनी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यों को लेकर अलर्ट रहना होगा. अत्यधिक चिंतन रोगों का कारण बन सकता है, इसलिए हंसी मजाक के साथ दिन को व्यतीत करना चाहिए. घर के सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाकर चलना होगा, उनकी बातें दिल को चुभ सकती हैं, ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए आपको शांत रहना है.

मकर- युवाओं को वरिष्ठों से अहंकार की वाणी नहीं बोलनी है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि मौसम के बदलाव को देखते हुए, सजग रहें, तो वहीं दूसरी ओर इस राशि के छोटे बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाकर रखें. जिन लोगों का जन्मदिन है उनको परिवार की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है.

कुम्भ- आज के दिन ऐसा अवसर हाथ लग सकते हैं, जिनका लम्बे समय से इंतजार था. सकारात्मक रहते हुए कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए. जो मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह काम में तेजी लाए, क्योंकि टार्गेट पूरे होंगे. दवा के कारोबारियों के लिए का दिन शुभ है. 

मीन- आज के दिन बेवजह की चिंताएं मस्तिष्क में घेर सकती हैं, ऐसे में खुद को व्यस्त रखें. आर्थिक स्थितियों को लेकर दिन शुभ है. यदि आप पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है, तो अपना पक्ष मजबूत रखें राहत मिलने की संभावना है. विवाह योग्य लोगों को जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए सूझबूझ दिखानी होगी. छोटी बहन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

यह भी पढ़िएः Chhath Puja: अगर नहीं करते हैं छठ व्रत फिर भी कर सकते हैं सूर्य देव की पूजा, जानिए उपाय

Trending news