Health Card: CM नीतीश ने दी गरीबों को सौगात, हेल्थ कार्ड से लोगों को मिलेगी इलाज में राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1169678

Health Card: CM नीतीश ने दी गरीबों को सौगात, हेल्थ कार्ड से लोगों को मिलेगी इलाज में राहत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट के दौरान कई बड़े फैसले लिए है. इस बैठक के दौरान कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा गरीबों को हेल्थ कार्ड के जरिये सुविधा मुहैया कराना रहा.

(फाइल फोटो)

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट के दौरान कई बड़े फैसले लिए है. इस बैठक के दौरान कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा गरीबों को हेल्थ कार्ड के जरिये सुविधा मुहैया कराना रहा. इस फैसले के बाद अगले पांच सालों तक का प्लान तैयार किया गया और 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई.  यह योजना मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के नाम से जानी जाएगी, जिसे कई चरणों में लागू किया जाएगा. इस बैठक में हेल्थ योजना के अलावा कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं. जिसमें बिहार भवन, नवनिर्मित बिहार सदन, बिहार निवास के रख रखाव के लिए 44 पदों का निर्माण किया जाएगा. 

लोगों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

बताया जा रहा है कि कोरोना से लोगों के मृतकों के करीबी परिजनों को राज्य के द्वारा लगभग 4 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रत्येक मृत व्यक्ति के दर से लगभग 200 करोड़ रुपये की राशि के लिए स्वीकृति दी गई है.

महंगाई भत्ता दर में मिलेगी राहत

इसके साथ ही 5th pay comission में सैलरी, पेंशन प्राप्त करने वाले राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगी, परिवारिक पेंशन लेने वालो के लिए तारीख 01-01-2022 से 368 प्रतिशत की जगह 381 महंगाई भत्ता दर और राहत के लिए भी अनुमति दी गई है. 

6th pay comission में सैलरी, पेशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सेवक, पेंशन प्राप्त करने वाले, पारिवारिक पेंशन लेने वालों के लिए एक जनवरी 2022 से लगभग 196 प्रतिशत की जगह 200 प्रतिशत महंगाई भत्ता दर राहत की अनुमति दी गई है. 

फाइनेंशल ईयर 2022-2023 में राज्य सरकार ने करीबन 36,699 करोड़ रुपये बाजार ऋण के साथ लगभग 42, 285 करोड़ रुपये के ऋण के लिए स्वीकृति दी गई है. 

बिहार-पटना संग्रहालय को जोड़ा जाएगा
इस बैठक में बिहार संग्रहालय के साथ साथ पटना संग्रहालय को जोड़ने के लिए 373 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सबवे के निर्माण के लिए अनुमति दी जा चुकी है.  साथ ही इसके प्रस्ताव के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी दिल्ली मेट्रों रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास भेजा गया है.

केंद्र प्रायोजित पुलिस के विकास के राज्यों के लिए सहायाता योजना पुलिस आधुनिकीकरण पर 46.04 रुपये खर्च किए जाएंगे. 

इसके बाज पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग वन एवं पर्यावरण विभाग के नियंत्रण के लिए दोबारा से जिला पर्यावरण समिति का गठन किया जाएगा. 

स्वास्थय कर्मियों को EPF का लाभ
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए अपना योगदान दे रहे कर्मियों के लिए सरकार के द्वारा EPF का लाभ दिया जाएगा. 

NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के अंडर आने वाले राज्य स्तर से लेकर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर काम करने वाले कर्मचारियों को 15000 रुपये से ज्यादा का साभ दिया जाएगा. 

702 पदों का होगा निर्माण
राज्य के सभी अस्पताल जैसे रेफरल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दातों के इलाज इत्यादि के लिए करीबन 702 पदों का निर्माण कर इसके लिए वैकेंसी निकाली जाएगी.

ये भी पढ़िये: Bihar Weather: देर रात बारिश से लोगों को मिली राहत, तापमान में भारी आई गिरावट

Trending news