यूपी में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गहमा-गहमी तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने यूपी चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है.
Trending Photos
Patna: यूपी में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गहमा-गहमी तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने यूपी चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है. यही वजह है कि पार्टी के नेता लगातार यूपी के अलग-अलग हिस्सों में कैंप कर रहे हैं.
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उत्तरप्रदेश में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेताओं पर हुए हमले को लेकर बयान दिया है. दरकअसल, वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद के काफिले पर निषाद पार्टी के उपद्रवियों द्वारा 14 सितम्बर को 4.30 बजे महराजगंज थाना अंतर्गत लमहन पटवा गांव में हमला किया गया था.
इस घटना के दौरान वीआईपी पार्टी की गाड़ियों पर पत्थरबाजी की गई. यही नहीं वाहन को आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया. शुक्र रहा कि वीआईपी प्रदेश सचिव मनोज यादव व गनेशराज मंडल की सूचना पर डायल यूपी 112 की पुलिस आ गई, जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया.
ये भी पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस से हो रही शराब तस्करी, मुखिया समेत 3 पर FIR
योगी सरकार से अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग
वीआईपी नेता देव ज्योति ने आगे कहा कि इस तरह की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में योगी सरकार अविलंब हस्तक्षेप करे. उन्होंने कहा कि स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की पहल करें.
प्रयागराज में होने वाले चुनावी कार्यक्रम से पहले बड़ी साजिश
देव ज्योति बोले कि यह भी देखें कि वीआइपी पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी की मंशा जग जाहिर हो चुकी है, यह पूरी की पूरी गुंडों और असामाजिक तत्वों की पार्टी है. वीआईपी नेता ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि 17 सितंबर को प्रयागराज में होने वाले चुनावी कार्यक्रम से पहले निषाद पार्टी के द्वारा कोई बड़ी साजिश की जा रही हैं.
'धमकी देने वाले गुंडे किसी पार्टी या समुदाय के नेता नहीं हो सकते'
ज्योति ने आगे कहा कि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की जान को खतरा पहुंचाने की धमकी देने वाले गुंडे किसी पार्टी या समुदाय के नेता नहीं हो सकते. ऐसे लोग केंद्र और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए जुड़ते हैं.