LNMU के 80 हज़ार छात्रों के लिए आई खुशखबरी, Result को लेकर आया ये बड़ा Update
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1055884

LNMU के 80 हज़ार छात्रों के लिए आई खुशखबरी, Result को लेकर आया ये बड़ा Update

कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) का डाटा सेंटर खुल गया है. इसके बाद फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ़ हो गया है.

 (फाइल फोटो)

Darbhanga: कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) का डाटा सेंटर खुल गया है. इसके बाद फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ़ हो गया है. छात्र पिछले कई दिनों से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. 

बता दें कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) और डाटा सेंटर (Data Center) के बीच अनुबंध समाप्त होने के बाद नई कंपनी से करार करने के बाद पूर्व की कंपनी ने नई कंपनी को छात्रों का डाटा देने मना कर दिया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के रिजल्ट प्रकाशन (Result Publish) में असमर्थता जताई थी. जिसके बाद छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. 

इस निर्णय के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट के हस्तक्षेप से डाटा सेंटर खुल गया है. इसके बाद अस्सी हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इस दौरान कहा कि डाटा सेंटर के पास तकरीबन बीस लाख छात्रों का डाटा पहले से है, ताकि छात्रों को कोई भी परेशानी ना हो. 

उन्होंने आगे कहा कि कि पुराने डाटा सेंटर से LNMU का अब अनुबंध नहीं है. बल्कि अब नए कंपनी से अनुबंध किया गया है. ऐसे में हम जल्द से ही जल्द रिजल्ट जारी करने की कोशिश करेंगे. 

 

Trending news