Devi Lakshmi: इन घरों में नहीं रुकती हैं देवी लक्ष्मी, जानिए कहां है उनका निवास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1100401

Devi Lakshmi: इन घरों में नहीं रुकती हैं देवी लक्ष्मी, जानिए कहां है उनका निवास

Devi Lakshmi: जिन घरों मे खाना बनाते समय पवित्रता का ध्यान नहीं रखा जाता है. जहां जूठे हाथों से ही घी को छू लिया जाता है. वहां लक्ष्मीदेवी का निवास नहीं होता है.

Devi Lakshmi: इन घरों में नहीं रुकती हैं देवी लक्ष्मी, जानिए कहां है उनका निवास

पटनाः Devi Lakshami: धन की देवी लक्ष्मी का एक नाम चंचला भी है. यानी वह एक स्थान पर बहुत ज्यादा नहीं ठहरती हैं. इसलिए कई बार जरा सी गलती होने पर उन्होंने देवताओं का भी त्याग कर दिया था. इससे देवता श्रीहीन हो जाते थे और उन्हें दानवों से पराजय मिलती थी. इसलिए देवताओं ने खुद एक बार देवी लक्ष्मी से उपाय पूछा कि वह किस स्थान पर हमेशा ठहरती हैं. 

  1. जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते हैं. वहां देवी लक्ष्मी नहीं रहती हैं.
  2.  धर्मशील पुरुषों के देश में, नगर में, घर में सदैव निवास करती हैं.

यहां रहती हैं देवी लक्ष्मी
लक्ष्मीजी ने खुद बताया जो लोग व्रत उपवास करते हैं. प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व बिस्तर का त्याग कर देते हैं. रात को सोते समय दही का सेवन नहीं करते हैं. सुबह-सुबह घी और पवित्र वस्तुओं का दर्शन किया करते हैं. दिन के समय कभी सोते नहीं हैं. इस सभी बातों का ध्यान रखने वाले लोगों के यहां लक्ष्मी सदैव निवास करती हैं. जो पुरुष दानशील, बुद्धिमान भक्त,  सत्यवादी होते हैं, उनके घर में मेरा वास होता है. जो लोग ऐसे कर्म नहीं करते हैं. मैं उनके यहां निवास नहीं करती हूं.

जहां, पितरों का तर्पण हो वहां रहती हैं देवी
जो लोग पितरों का तर्पण नहीं करते हैं. जो लोग दान-पुण्य नहीं करते हैं, वहां देवी लक्ष्मी नहीं रहती हैं. जहां मूर्खों का आदर होता है. वहां उनका निवास नहीं होता. जहां साफ- सफाई नहीं रखी जाती हैं. वहां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है. धर्मशील पुरुषों के देश में, नगर में, घर में सदैव निवास करती हैं. लक्ष्मी उन्हीं लोगों पर कृपा बरसाती हैं जो युद्ध में पीठ दिखाकर नहीं भागते हैं, शूरवीर लोगों से लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं.

रसोई में हो पवित्रता तो रहती हैं लक्ष्मी
जिन घरों मे खाना बनाते समय पवित्रता का ध्यान नहीं रखा जाता है. जहां जूठे हाथों से ही घी को छू लिया जाता है. वहां मैं निवास नहीं करती हूं. लक्ष्मीजी ने बताया जिन घरों में लोग अपने वृद्ध पर, नौकरों के समान हुकुम चलाते हैं. उन्हें कष्ट देते हैं. अनादर करते हैं मैं उन घरों का त्याग कर देती हूं. यह स्त्रियां भी करें तो मैं सारे सौभाग्य के साथ वहां से चली जाती हूं. 

यह भी पढ़िएः Falgun Mah Upay: फाल्गुन के पूरे महीने में करें ये उपाय, पूरे साल रहेंगे प्रसन्न

Trending news