Bihar Drug Inspector Raided: धन कुबेर निकला ड्रग्स इंस्पेक्टर, पैसा देख दंग रह गए अधिकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1232971

Bihar Drug Inspector Raided: धन कुबेर निकला ड्रग्स इंस्पेक्टर, पैसा देख दंग रह गए अधिकारी

पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास छापेमारी की.

Bihar Drug Inspector Raided: धन कुबेर निकला ड्रग्स इंस्पेक्टर, पैसा देख दंग रह गए अधिकारी

पटना : बिहार की राजधानी पटना सिटी से एक बड़ी खबर आई है. यहां पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास छापेमारी की. जहां से भारी मात्रा में नकद रुपए, कई जमीन के कागजात, सोने के ज्वेलरी, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किया है. 

संपत्तियों का आंकलन जारी
बताया जाता है निगरानी विभाग के टीम ने पटना के गोला रोड, पटना सिटी के सुल्तानगंज और जहानाबाद समेत चार ठिकानों पर इस मामले में एक साथ छापेमारी की है. जहां टीम ने करोड़ों रुपए का अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा किया है.  वहीं निगरानी विभाग के अधिकारी का कहना है कि चारो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और यहां से मिले संपत्तियों का आंकलन किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- जेएमएम की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को दिया जाए समर्थन, सस्पेंस बरकरार

सर्च वारंट के साथ की जा रही छापेमारी
दानापुर निगरानी विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के गोला रोड स्थित फार्मासिस्ट कॉलेज और पटना आवास सुल्तानगंज थाना क्षेत्र और गया समेत चार ठिकानों पर इस दौरान एक साथ छापेमारी की शुरुआत की है. ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर एक करोड़ 60 लाख रुपए आय से अधिक अवैध संपति अर्जित करने का मामला निगरानी विभाग में दर्ज हुआ था. कोट से सर्च वारंट लेने के बाद यह छापेमारी की जा रही है. 

आय से अधिक संपत्ति का मामला हुआ था दर्ज
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार लगाम कसने के लिए लगातार आय से अधिक मामले में छापेमारी कर रही है. आज इसी कड़ी में पटना राजधानी के दानापुर फार्मासिस्ट कॉलेज में पदस्थापित डायरेक्टर ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के 4 ठिकानों पर विजिलेंस के डीएसपी समेत जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान बैंक के दर्जनों अकाउंट समेत कई और दस्तावेज उन्हें हाथ लगी तो वहीं महंगी लग्जरी गाड़ियां के कागजात भी बरामद हुए. ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर एक करोड़ 60 लाख रुपए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला निगरानी विभाग में 24 तारीख को दर्ज कराया गया था. जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद एक साथ चारों जगह पर छापेमारी की जा रही है.

ये सब हो चुका है बरामद
ड्रग इंस्पेक्टर के घर में छापेमारी के मामला में एसबीआई खाते में साढ़े तीन लाख, केनरा बैंक में 1 लाख 20 हज़ार, पंजाब नेशनल बैंक में 97 हज़ार और अन्य वित्तीय संस्थानों में 5 लाख निवेश के मिले कागजात. 4 लाख के वैगन आर कार, 6 लाख के आई टेन कार, 8 लाख की पोलो कार और एक लाख की बुलेट मोटरसाइकिल के कागजात भी बरामद किया गया. 

ड्रग इंस्पेक्टर के घर से छापेमारी कर हीरा,पौने किलो सोना कीमत 36 लाख 48 हजार, 3 किलो चांदी कीमत 1 लाख 66 हजार दानापुर में 30 लाख का प्लाट, जहानाबाद में 33 लाख का प्लाट, मनोरमा अपार्टमेंट गया में 29 लाख का फ्लैट, पटना के धनौत स्थित कुसुम होम अपार्टमेंट में 48 लाख का फ्लैट, दानापुर के जलालपुर में 62 लाख रुपए के फ्लैट का भी खुलासा हुआ है. 

निगरानी विभाग को इस छापेमारी में अब तक तीन करोड़ से अधिक के कैश बरामद किए गए हैं. कैश की गिनती के लिए मशीन मंगाए गए हैं. गया जिले के अपार्टमेंट में दो फ्लैट बिजली कनेक्शन के साथ बेनामी संपति का भी खुलासा हुआ है. इसके साथ बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी कार्यालय के नाम से स्कॉर्पियो गाड़ी, मोटर साइकिल और टाटा एआईजी का पॉलिसी भी बरामद हुआ है.  

Trending news