वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम का उद्घाटन होने के बाद बिहार के सैकड़ों किलोमीटर दूर वाले इलाके मरीजों को भी बेहतर इलाज इस सिस्टम के जरिए किया जा सकेगा. बिहार के विभिन्न जिलों से घर बैठे मरीज आइजीआइएमएस के डॉक्टरों से अपनी आंखों के इलाज को लेकर चिकित्सीय सलाह ले सकेंगे.
Trending Photos
Patna: बिहार के आंखों के मरीज के लिए अच्छी खबर हैं. बिहार के मरीजों को अब पटना के आइजीआइएमएस हॉस्पीटल का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. अब इन मरीजों का ईलाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. बिहार के दूरदराज इलाके से आने वाले आंखों के रोगी को बड़ी राहत मिलेगी.
पटना स्थित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन मरीजों का इलाज किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम का जल्द उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही आइजीआइएमएस में दस बेड के मेडिसिन आइसीयू, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की अपग्रेडेड लाइब्रेरी और नये आये अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजीव चौरसिया और वरिष्ठ चिकित्सक पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश के द्वारा किया जायेगा.
कई जिलों के मरीजों को घर बैठे मिलेगा लाभ
माना जा रहा है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम का उद्घाटन होने के बाद बिहार के सैकड़ों किलोमीटर दूर वाले इलाके मरीजों को भी बेहतर इलाज इस सिस्टम के जरिए किया जा सकेगा. बिहार के विभिन्न जिलों से घर बैठे मरीज आइजीआइएमएस के डॉक्टरों से अपनी आंखों के इलाज को लेकर चिकित्सीय सलाह ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें- राजगीर जू-सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना लोगों को पड़ रहा है भारी, खाली हो रहा है अकाउंट
आधुनिक मशीनों से लैस गाड़ी दूरदराज के जिलों में पहुंचेगी
आधुनिक मशीनों से लैस गाड़ी दूरदराज के जिलों में जायेगी,जहां उस गाड़ी में बैठे कर्मी वहां के मरीजों की आंखों की जरूरी जांच कर आइजीआइएमएस में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों तक उस मरीज की रिपोर्ट भेजेंगे, इसके आधार पर मरीज की आंखों का इलाज किया जायेगा.