Trending Photos
Patna: राजगीर जू-सफारी घूमने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खब है. जो भी लोग यहां आना चाहते हैं, वो सतर्क हो जाएं. बताया जा रहा है कि जो लोग भी राजगीर जू सफारी जा रहे हैं, उनका अकाउंट एक झटके में खाली हो रहा है. इसके पीछे का मुख्य कारण साइबर क्राइम बताया जा रहा है. राजगीर जू सफारी पर अपराधियों की नजर बनी हुई है. राजगीर जू सफारी लोगों की घूमने के लिए एक पसंदीदा जगह है. वहां पर अक्सर लोग जानवरों को देखने के लिए जाते हैं. इस दौरान लोग ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करवाते हैं. इसी चीज का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी लोगों के अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल पा रहे हैं.
नकली वेबसाइट बनाकर किया जा रहा है फॉर्ड
जो भी जू सफारी में घूमने से पहले सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकेट की बुकिंग करवाते है तो उनका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है. जो की rajgirzoosafari.com के नाम से है. यह वेबसाइट बिलकुल बिहार पर्यटन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ही है, जो की पूरी तरह से फर्जी है. इस वेबसाइट पर टूरिज्म का लोगो दिखाई देता है और इसके साथ ही घूमने के लिए अलग अलग प्राइज चार्ट दिया हुआ है. बच्चों और बड़ों सभी के लिए अलग अलग रेट फिक्स किया गया है. बताया जा रहा है कि पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करते ही, पेमेंट हो जाने पर किसी भी प्रकार का टिकट उपलब्ध नहीं करवाया जाता.
राजगीर जू सफारी के फर्जीवाड़े में फसने के बाद कई लोगों ने साइबर सेल में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में जानकारी मिलने पर बिहार पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजगीर जू सफारी की कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट नहीं है. इसके लिए काम जारी है. जू सफारी की अपनी वेबसाइट बनाई जा रही है, जो कि कुछ दिनों बाद जारी की जायेगी. अधिकारी ने आगे कहा कि जो भी ऑनलाइन टिकट की बात कह रहा है, वह फर्जी है. जिस पर कार्रवाई की जायेगी साथ ही इसे तुरंत बंद कर दिया जायेगी.