Gold Price: दशहरे पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें आज क्या है पटना में गोल्ड का रेट
Advertisement

Gold Price: दशहरे पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें आज क्या है पटना में गोल्ड का रेट

Gold Price: बुधवार को पटना में सोने का दाम थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. पटना में आज सोने का दाम की बात करें तो 1 ग्राम की कीमत 4 हजार 536 (22 कैरट) रुपए दर्ज की गई है.

पटना में आज जानें सोने का भाव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Gold Price Today त्योहारी सीजन में सोना खरीदने का मुफीद समय है. दशहरे पर गोल्ड खरीदकर त्योहार की चमक और बढ़ा सकते हैं. हालांकि, सर्राफा बाजार में सोने के दाम में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को पटना में सोने का दाम थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. पटना में आज सोने का दाम की बात करें तो 1 ग्राम की कीमत 4 हजार 536 (22 कैरट) रुपए दर्ज की गई है.

  1. पटना में सोने का दाम थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली
  2. दशहरे पर गोल्ड खरीदकर त्योहार की चमक और बढ़ा सकते हैं

 

    यहां जानें आज पटना में 22 कैरट सोने के दाम:

  • 1 ग्राम-4,536 रुपए
  • 8 ग्राम-36,288 रुपए
  • 10 ग्राम-45,360 रुपए
  • 100 ग्राम-4,53,600 रुपए

    24 कैरट सोने का रेट आज

  • 1 ग्राम-4,780 रुपए
  • 8 ग्राम-38,240 रुपए
  • 10 ग्राम-47,800 रुपए
  • 100 ग्राम-4,78,000 रुपए

   यहां जानें पिछले 10 दिनों में 22 कैरट गोल्ड के रेट के बारे में-

  • 12 अक्टूबर 45,360 रुपए
  • 11 अक्टबूर 45,170 रुपए
  • 10 अक्टबूर 45,170 रुपए
  • 9 अक्टूबर 45,170 रुपए
  • 8 अक्टबूर 45,050 रुपए
  • 7 अक्टूबर 45,050 रुपए
  • 6 अक्टबूर 44,850 रुपए
  • 5 अक्टबूर 44,940 रुपए
  • 4 अक्टूबर 44,800 रुपए
  • 3 अक्टूबर 44,780 रुपए

   यहां जानें पिछले 10 दिनों में 24 कैरट गोल्ड के रेट के बारे में-

  • 12 अक्टूबर 47,800 रुपए
  • 11 अक्टबूर 47,000 रुपए
  • 10 अक्टबूर 47,000 रुपए
  • 9 अक्टूबर 47,000 रुपए
  • 8 अक्टबूर 46,880 रुपए
  • 7 अक्टूबर 46,880 रुपए
  • 6 अक्टबूर 46,680 रुपए
  • 5 अक्टबूर 48,120 रुपए
  • 4 अक्टूबर 47,960 रुपए
  • 3 अक्टूबर 47,940 रुपए

कैसे तय होता है सोने का रेट
दरअसल, गोल्ड का रेट हर शहर में एसोसिएशन के द्वारा तय किया जाता है. ज्यादातर टॉप ज्‍वैलर्स ही इस एसोसिएशन के मेंबर होते हैं. वही प्रति दिन गोल्ड के रेट तय करते हैं. पटना में आने वाले पर्वों, अवसरों, अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट आदि का असर भी सोने के बाजार पर पड़ता है. इसके लिए बहुत हद तक ग्‍लोबल कंडीशन भी उत्‍तरदायी होती हैं. लेकिन उससे कहीं ज्‍यादा लोकल स्थिति भी मायने रखती हैं जैसे – स्‍थानीय टैक्स, ट्रांसपोर्ट चार्ज और अन्‍य टैक्स; ये सभी हर शहर में अलग-अलग होते हैं. इन्हीं सब के कारण हर शहर में गोल्ड के रेट में अंतर आता है.

<

Trending news