Happy Chhath Puja 2021: इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को दें छठ पर्व की बधाई
Advertisement

Happy Chhath Puja 2021: इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को दें छठ पर्व की बधाई

Happy Chhath Puja 2021: छठ के पावन मौके पर आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दे सकते हैं छठ की बधाई

Happy Chhath Puja 2021: इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को दें छठ पर्व की बधाई

पटनाः Chhath 2021 wishes: कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व के रूप में जाना जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत नहा-खाय से सोमवार को हो गई है. सप्तमी को प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन किया जाता है. 10 नवंबर को मुख्य छठ पूजा की जाएगी. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश. छठ के पावन मौके पर आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दे सकते हैं छठ की बधाई.

  1. 10 नवंबर को होगी छठ की मुख्य पूजा
  2. इन संदेशों के जरिए आप भी दीजिए बधाई

1. छठ पूजा शुभकामना संदेश
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
Happy Chhth Puja

2. सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

3. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

5. नहाय-खाय और खरना से करते हैं छठ के पर्व की शुरुआत
लहलहाते रहें खेत-खलिहान, संतान को प्राप्त हो दीर्घायु का आशीर्वाद
सभी के परिवार में बनी रहे सुख-समृद्धि, छठ मईया से मांगते हैं यही मुराद
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

6. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

7. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

8. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़िएः तन-मन और जीवन में शुद्धि का प्रतीक है नहाय-खाय, जानिए परंपरा में छिपा वरदान

Trending news