Download Vaccine Certificate:कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बाद अब सर्टिफिकेट ( Vaccination Certificate) प्राप्त करना और भी आसान हो गया है. जानिए कैसे?
Trending Photos
पटनाः Download Vaccine Certificate: Corona से बचाव को लेकर लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी बीच वायरस के नए आए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों को फिर से परेशान कर दिया है. कई जगहों पर जाने के लिए अब COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए. इसके अलावा कई दफ्तर ऐसे हैं, जहां प्रवेश के लिए भी वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है.
अगर आप किसी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं कि आपको बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाए एंट्री नहीं मिलेगी, तो चिंता की कोई बात नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर के आप भी झटपट वैक्सीन सर्टिफकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बाद अब सर्टिफिकेट ( Vaccination Certificate) प्राप्त करना और भी आसान हो गया है. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज करते ही सर्टिफिकेट आपके फोन में आ जाएगा.
इसका जवाब बहुत सीधा और साधारण है. केंद्र सरकार ने एक वाट्सएप नंबर जारी किया है. जिसके जरिए आप आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे. आपको करना इतना है कि इसके लिए आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा. इस नंबर पर आपको Hi लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. यहां आपको 'डाउनलोड सर्टिफिकेट' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको पीडीएफ फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा.
आरोग्य सेतु से ऐसे करें डाउनलोड
इस तरह करें वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड
-कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) डाउनलोड करें.
-इसके बाद ओपन कर अपना Registered करें.
-इसके बाद Cowin टैब पर क्लिक करें.
-यहां आपसे 13 अंको की बेनिफिशियरी आईडी मांगी जाएगी.
-इसके बाद इसे दर्ज कर Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने वैक्सीन सर्टिफिकेट खुल जाएगा.
-आप Download पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें.
-इसके बाद आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.