Indian Railway: बिहार आ रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें List
Advertisement

Indian Railway: बिहार आ रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें List

देश में एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर से ट्रेन के टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो सकती है. इस हालात से बचने के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: देश में एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर से ट्रेन के टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो सकती है. इस हालात से बचने के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. चार अप्रैल से इनमें से कुछ ट्रेनों की सेवाएं शुरू की जा चुकी है. यात्रियों को सीटों के लिए होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं शुरू की जा रही है.

स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे ने कही यह बात

 

इन ट्रेनों को लेकर रेलवे ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर कुछ जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा कि अपनी छुट्टियों की योजना बनाएं! मध्य रेलवे की ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन पर एक नजर डालें. ट्रेन संख्या 01921 के लिए 4 अप्रैल 2022 से और अन्य मार्गों के ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से ही खुल चुकी है. कृपया http://enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें. बुकिंग के लिए http://irctc.co.in पर जाएं.

इन ट्रेनों से भी कर सकते हैं सफर

ट्रेन 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस.
ट्रेन 12791/12792 सिकंराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस.
ट्रेन 19051/19052 वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस.
ट्रेन 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
ट्रेन 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस.

Trending news