जहानाबाद में मानवता शर्मशार, निर्दयी मां ने नवजात को मरने के लिए चौराहे पर छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1200119

जहानाबाद में मानवता शर्मशार, निर्दयी मां ने नवजात को मरने के लिए चौराहे पर छोड़ा

वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि मैं रात को गली से अपने घर जा रहा था. तभी एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. मैंने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी.

बच्ची एएनएम की देखरेख में है.

Jehanabad: जहानाबाद में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने ही अपने नवजात शिशु (Newborn) को गांव गली में मरने के लिए फेंक दिया. झकझोर देने वाली यह घटना घोसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. गली में शिशु मिलने की खबर गांव और आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई, और मौके पर लोगों की  भीड़ जमा हो गई.

वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि मैं रात को गली से अपने घर जा रहा था. तभी एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. मैंने पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी. तभी मैं उसको उठाकर अपने घर ले गया और इसकी सूचना घोसी पीएचसी के प्रभारी को दी. 

सूचना मिलने पर प्रभारी द्वारा एंबुलेंस भेजी गई और बच्चे को घोसी पीएचसी ले जाया गया. जहां बच्ची एएनएम की देखरेख में है.  वार्ड सदस्य ने बताया कि शिशु गांव की गली में रो रहा था. यदि समय से नवजात को नहीं उठाते तो कुत्ते उसे नोच सकते थे.

वहीं,  स्थानीय महिलाओं का कहना है कि जिसने भी नवजात शिशु को गली में फेंका है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. घोसी पीएचसी में पदस्थापित एएनएम सोनी कुमारी समेत कई लोग बच्ची को अपनाना चाहते हैं. 

जहां, एक तरफ एक निर्दयी मां ने इस बच्ची को जन्म देकर उसे गली के बीच चौराहे पर मरने के लिए फेंक कर मानवता को शर्मसार किया है. वहीं, दूसरी तरफ मानवता का परिचय देते हुए इस बच्ची को अपनाने के लिए कई लोग अपने-अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. जिससे प्रतीत होता है कि मानवता अभी जिंदा हैं. 

यह भी पढ़ें: मुंडन कार्यक्रम में आए तीन युवक गंगा नदी में डूबे, हुई मौत, चिखती रह गई मां

वार्ड सदस्य का कहना है कि इस बच्ची को बीच गली में फेंकने का कारण नाजायज औलाद है, इसी के कारण इस बच्ची को गली में फेंक दिया. पूरे गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

Trending news