अग्निवीर बनने को तैयार है कैमूर के युवा, कर रहे कड़ी मेहनत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1229886

अग्निवीर बनने को तैयार है कैमूर के युवा, कर रहे कड़ी मेहनत

देश भर में बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में केंद्र सरकार की योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकार की योजना का विरोध कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया.

(फाइल फोटो)

Kaimur: देश भर में बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में केंद्र सरकार की योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकार की योजना का विरोध कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया. जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान रेल विभाग को हुआ, उपद्रवियों ने जगह-जगह ट्रेनों में आग लगाई दी. वहीं दूसरी ओर कैमूर से उम्मीद की किरण नजर आ रही है. यहां युवा सरकार की योजना को अपनाकर अग्निवीर बनने तैयारी शुरू कर दी है.  दो वर्षों तक करोना काल की वजह से सेना में कोई भी बहाली नहीं की गई. लेकिन अब अग्निवीर में बहाली को लेकर कैमूर के युवा मैदान पर पसीना बहा रहे हैं और कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

देश की सेवा के लिए तैयार है कैमूर के युवा
कैमूर के युवाओं का कहना है कि उपद्रव करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि सरकार की अग्निपथ योजना सभी के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि सभी लोग विरोध प्रदर्शन छोड़ देश की सेवा के लिए तैयारियां शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सेवा 4 साल की हो या फिर 40 साल की हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस योजना के तहत 4 साल के बाद 25% युवाओं  को सरकार मौका देगी. जिसमें जगह बनाने के लिए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 

इस बार युवाओं को मिलेगा मौका
प्रशिक्षण देने वाले विकास कुमार बताते हैं कि दो वर्षों तक करोना काल को देखते हुए कोई भी बहाली नहीं की गई. अग्निवीर में बहाली को लेकर ट्रेनिंग सेंटर में कुल 35 से 40 बच्चे हैं. जो देश की सेवा करने के का जज्बा रखते हैं. सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम के बाद छात्रों ने संपर्क किया और देश के लिए सेवा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हंड्रेड परसेंट बच्चे अग्निवीर बन जाएंगे. इस बार युवाओं को सेना में जाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़िये: ट्रेन से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार

Trending news