Ravivar ke Upay and Totake: चांद पूजा के साथ रविवार को कर लीजिए ये उपाय और टोटके, बदल जाएगी किस्मत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1013514

Ravivar ke Upay and Totake: चांद पूजा के साथ रविवार को कर लीजिए ये उपाय और टोटके, बदल जाएगी किस्मत

Ravivar ke Upay and Totake: करवाचौथ के इस दिन रविवार को विभिन्न उपाय करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. रविवार को सूर्यदेव का व्रत करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जानिए आज के दिन किए जाने वाले खास उपाय. 

Ravivar ke Upay and Totake: चांद पूजा के साथ रविवार को कर लीजिए ये उपाय और टोटके, बदल जाएगी किस्मत

पटना: Ravivar ke Upay and Totake: करवा चौथ (Karwa Chauth) गउर पूजा का व्रत सौभाग्य देने वाला व्रत है. इस व्रत में चंद्रदेव की पूजा तो की ही जाती है, लेकिन इस बार इस व्रत के साथ एक महासंयोग जुड़ गया है. असल में करवा चौथ का व्रत रविवार को किया जा रहा है.

  1. गौरी-शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है
  2. शाम को गाय के घी से मुख्य द्वार के दोनों तरफ दीपक जरूर जलाएं

रविवार को यह व्रत होने से इस दिन सूर्य देव की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी. चंद्रमा खुद सूर्य की किरणों से प्रकाशित होते हैं, वहीं ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति माना जाता है. ऐसे में अगर रविवार को सूर्यदेव से संबंधित उपाय किए जाएं तो राशियों से संबंधित समस्याएं दूर हो सकते हैं. 

करवाचौथ के इस दिन रविवार को विभिन्न उपाय करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. रविवार को सूर्यदेव का व्रत करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जानिए आज के दिन किए जाने वाले खास उपाय. 

1. आज के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन-संपत्ति में बढ़ती है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ का योग बनता है.

2. आज रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन लगाएं, आरोग्य लाभ होगा. कोई लंबी बीमारी से ग्रसित है तो उसे लाभ मिलेगा.

3. मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना शुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.

4. करवाचौथ के इस रविवार की शाम को गाय के घी से मुख्य द्वार के दोनों तरफ दीपक जरूर जलाएं. शाम के समय दीपक जलने से और प्रकाश होने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.

5. रविवार के दिन शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

6. ये एक खास टोटका है, जिसे आज जरूर कर लेना चाहिए. रविवार के दिन शाम को पीपल के पत्ते पर अपनी मन की मुराद लिखकर नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से मनोकामना जल्द पूर्ण होती है.

7. रविवार को सोने से पहले एक गिलास गाय का दूध अपने सिरहाने रखकर सो जाएं. सुबह स्नान पूजा के बाद यह दूध ग्रहण करें. कहते हैं कि ऐसा करने से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं.

8. मान्यता है कि रविवार के दिन तीन नई झाडू खरीदकर लाएं. अगले दिन स्न्नान के बाद इन्हें देवी जी के मंदिर में रखें और इस दौरान कोई देखे या टोके नहीं. मान्यता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है. यह उपाय आप किसी भी रविवार को कर सकते हैं. आज कर लें तो फल प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़िएः Karwa Chauth: शाम को कितने बजे निकलेगा चांद, जानिए अपने शहर का टाइम

Trending news