बिहार (Bihar) में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राज्य की सियासत अब गरम हो गई है. इस बीच, दिल्ली से पटना लौटे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद पटना आने को इच्छुक हैं.
Trending Photos
Patna: बिहार (Bihar) में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राज्य की सियासत अब गरम हो गई है. इस बीच, दिल्ली से पटना लौटे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद पटना आने को इच्छुक हैं, लेकिन अभी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर से RJD के जीत का दावा किया.
दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना हवाई अड्डे पर हुए कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad) बिहार आने को इच्छुक हैं. वे जल्द बिहार आना चाहते हैं. लेकिन उनकी सेहत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर से बात की गई है, जो भी जवाब आएगा, उसी हिसाब से उनके (लालू) बिहार आने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव है लेकिन उनका स्वास्थ्य प्राथमिकता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपलोग भी जानते हैं कि चुनावी सभा में काफी ज्यादा एनर्जी लगती है. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार आने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है.
राज्य में हो रहे उपचुनाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दशहरा अभी गुजरा है लेकिन दोनों सीटों पर RJD के प्रत्याशी को विजयी बनाकर जनता सही अर्थों में विजयादशमी मनाएगी. उन्होंने कहा, RJD के दोनों उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. इस जीत के जरिए राज्य की जनता सीधा संदेश देगी कि बस अब बहुत हुआ. बिहार अब सत्ताधारियों से संभल नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर आरजेडी-कांग्रेस में नूराकुश्ती, NDA जीत को लेकर आश्वस्त
तेजस्वी ने खुद के चुनाव प्रचार पर निकलने के संबंध में बताया कि वे शनिवार की देर शाम तारापुर जाएंगें और दो-तीन वहां रहने के बाद कुशेश्वरस्थान जाएंगें. इसके बाद हेलीकॉप्टर से जरूरी हुआ तो चुनाव प्रचार होगा. उल्लेखनीय है कि इस उपचुनाव में विपक्षी दलों का महागठबध्ांन बिखर गया है. दोनों सीटों पर RJD और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एकजुट है. राजग की ओर से जदयू ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.