Lalu Yadav News​: चारा घोटाले मामले में लालू दोषी करार, CBI कोर्ट ने डोरंडा मामले में सुनाया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1098676

Lalu Yadav News​: चारा घोटाले मामले में लालू दोषी करार, CBI कोर्ट ने डोरंडा मामले में सुनाया फैसला

Lalu Yadav News​: जानकारी के मुताबिक, डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. बहुचर्चित चारा घोटाले के इस पांचवें मामले में रांची के डोरंडा थाने में वर्ष 1996 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 

Lalu Yadav News​: चारा घोटाले मामले में लालू दोषी करार, CBI कोर्ट ने डोरंडा मामले में सुनाया फैसला

रांची: Lalu Yadav convicted in Doranda Treasury case: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को दोषी करार दिया है. मंगलवार को रांची सीबीआई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. कोर्ट अब 18 फरवरी को सजा का ऐलान करेगी. इस दौरान तय हो जाएगी कि लालू यादव को कितने दिन जेल में रहना होगा.  यह चारा घोटाले से जुड़ा पांचवां मुकदमा है, जिसमें अदालत ने उन्हें दोषी माना है. इसके पहले चारा घोटाले के चार मुकदमों में अदालत ने लालू प्रसाद यादव को कुल मिलाकर साढ़े 27 साल की सजा दी है. 

55 आरोपियों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है. बहुचर्चित चारा घोटाले के इस पांचवें मामले में रांची के डोरंडा थाने में वर्ष 1996 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में सीबीआई ने यह केस टेकओवर कर लिया. मुकदमा संख्या आरसी-47 ए/96 में शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे. इनमें से 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि सात आरोपियों को सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया. दो आरोपियों ने अदालत का फैसला आने के पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया. छह आरोपी आज तक फरार हैं.

575 लोगों की हुई गवाही
इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अभियोजन की ओर से कुल 575 लोगों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किये गये. इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कुल 15 ट्रंक दस्तावेज अदालत में पेश किये थे. पशुपालन विभाग में हुए इस घोटाले में सांढ़, भैस, गाय, बछिया, बकरी और भेड़ आदि पशुओं और उनके लिए चारे की फर्जी तरीके से ट्रांसपोटिर्ंग के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध रूप से निकासी की गयी. 

लालू यादव ने नहीं की कार्रवाई
चारा घोटाले के ये मामले 1990 से 1996 के बीच के हैं. बिहार के सीएजी (मुख्य लेखा परीक्षक) ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को समय-समय पर भेजी थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सीबीआई ने अदालत में इस आरोप के पक्ष में दस्तावेज पेश किये कि मुख्यमंत्री पर रहे लालू यादव ने पूरे मामले की जानकारी रहते हुए भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. 

यह भी पढ़िएः CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए योग्य

Trending news