कटिहार में एक मुखिया प्रत्याशी नामांकन के लिए भैंस पर सवार होकर आए लेकिन भैंस किसी बात से गुस्से में आ गई कि उसने प्रत्याशी को ही उठाकर पटक दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई.
Trending Photos
Katihar: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं और नामांकन के लिए दल बल के साथ पहुंच रहे हैं.
इसी बहाने कई प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करते हैं. इस चक्कर में कुछ अलग दिखना और दिखाना एक मुखिया प्रत्याशी को काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, हसनगंज प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद आजाद आलम अपने नामांकन के लिए भैंस पर सवार हो कर नामांकन केंद्र पहुंचे. मुखिया के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे.
ये भी पढ़ें- किशनगंज में 'हैवान' बनी दादी, बहू से लेना था बदला तो पोते की ले ली जान
वहीं, भारी भीड़ के साथ प्रत्याशी महोदय आजाद आलम जैसे ही नामांकन केन्द्र के गेट पर पहुंचे, भैंस को गुस्सा आ गया और फिर क्या था, भैंस ने आजाद आलम को ही पीठ से उठाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे नामांकन गेट पर अफरातफरी मच गई. किसी तरह से प्रत्याशी आजाद आलम ने अपनी भैंस पर काबू पाया और लोगों ने चैन की सांस ली.
(इनपुट- राजीव)